15 दिन से 1000 परिवार प्यासे: पांच से अधिक गांव प्रभावित, सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान
अल्मोड़ाजिला मुख्यालय से लगे स्याली, फड़का, सिमकुकुड़ी, देवली और धारम गांवों के 1000 से अधिक परिवारों को पिछले 15 दिन से पानी नसीब नहीं हुआ है। सरकार ने इलाके में जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत तो की लेकिन इसके बाद भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सीएम पोर्टल पर भी शिकायत के बाद समाधान नहीं हुआ है। स्याली, फड़का, सिमकुकुड़ी, देवली और धारम गांवों के लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ था। कार्यदायी संस्था ने कुछ दिन काम करने के बाद लाइनों को आधा छोड़ दिया। ग्रामीण मुकेश लटवाल का कहना है कि पिछले 15 दिनों से उनके गांव में पुरानी पेयजल योजना से एक बूंद पानी नही टपका है। ये पढ़ें-Haldwani: सिर्फ चेतावनी बोर्ड लगाने से नहीं बचेगी वन्यजीवों की जान, निर्देशों का पालन नहीं करने से हो रही घटना पुरानी योजना को खुद ठीक कर रहे ग्रामीण इन गांवों को अब तक पातालदेवी से पेयजल की आपूर्ति होती है लेकिन योजना के काफी पुरानी होने के कारण इसकी लाइनें जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। ग्रामीण क्षतिग्रस्त लाइनों को जैसे-तैसे जोड़कर पानी की व्यवस्था में जुटे रहते हैं लेकिन लाइनों के कई जगहों पर क्षतिग्रस्त होने के कारण अब इस योजना से जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल पा रहा है। सल्ट में लीकेज लाइनें बढ़ा रहीं लोगों की दिक्कतें सल्ट विकासखंड में जल जीवन मिशन योजना के तहत बिछाई गईं पेयजल याेजनाएं ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गईं हैं। विकासखंड मुख्यालय में बिछाई गईं लाइनें जगह-जगह लीकेज की समस्या से जूझ रही हैं। ग्रामीण जैसे-तैसे पॉलीथिन या कपड़ा बांधकर लीकेज रोकने की कोशिश करते हैं। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण कई पेयजल योजनाओं को नुकसान पहुंचा है जिनकी मरम्मत कराई जा रही है। -अरुण कुमार सोनी, अधिशासी अभियंता, जल संस्थान
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2024, 11:50 IST
15 दिन से 1000 परिवार प्यासे: पांच से अधिक गांव प्रभावित, सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान #CityStates #Almora #AlmoraNews #UttarakhandNews #AlmoraLatestNews #SubahSamachar