बलौदाबाजार: पिकनिक मनाने जा रहे परिवार की पिकअप पलटी, एक की मौत, 17 घायल, पांच गंभीरों को सिम्स रेफर किया
भाटापारा बलौदाबाजार के ग्राम भोथीडीह (थाना मस्तूरी) से पिकनिक मनाने जा रहा एक परिवार रविवार को एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। परिवार के 30 सदस्य पिकअप वाहन में सवार होकर तुरतुरिया (कसडोल) जा रहे थे। रास्ते में डोंगरीडीह (थाना लवन क्षेत्र) के पास पिकअप का पिछला चक्का बेरिंग सहित टूट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में 17 लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राम प्रसाद (55 वर्ष), पिता रामलाल, निवासी भोथीडीह थाना मस्तूरी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना लवन पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 11:58 IST
बलौदाबाजार: पिकनिक मनाने जा रहे परिवार की पिकअप पलटी, एक की मौत, 17 घायल, पांच गंभीरों को सिम्स रेफर किया #CityStates #Balodabazar-bhatapara #BalodaBazarLatestNews #BalodaBazarChhattisgarhNews #BalodaBazarNewsToday #SubahSamachar
