Jhansi News: नब्बे दिन का कोर्स एक माह में पूरा कराकर लेने जा रहे परीक्षा

झांसी। प्राविधिक शिक्षा परिषद 25 जनवरी से पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों की परीक्षाएं कराने जा रहा है। ऐसे में 90 दिन की कक्षाओं का कोर्स एक महीने में पूरा कराकर परीक्षाएं लेने की तैयारी है, जबकि विद्यार्थी परेशान हैं। छात्र-छात्राओं का कहना है कि जल्द परीक्षा कराने से पढ़ाई अच्छी तरह नहीं हो पा रही है। 25 जनवरी से शुरू हो रहीं परीक्षाओं में जिले के राजकीय, अनुदानित व निजी क्षेत्र की पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत तकरीबन तीन हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। छात्रों का कहना है कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी इन्हीं तारीखों से कराई जा रही हैं। जबकि उनका प्रवेश दिसंबर 2022 में ही किया गया है। छात्र चिंतित हैं। उनका कहना है कि कम समय मिलने के कारण सही तरीके से तैयारी भी नहीं हो पाई है। छात्रों का कहना है कि परिषद की गाइडलाइन के अनुसार किसी भी कोर्स में प्रवेश के बाद 90 दिन कक्षा चलाकर ही परीक्षा लेनी होती है। लेकिन एक माह में कोर्स पूरा कराने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हुई है। यह स्थिति सभी सेमेस्टरों के छात्रों के साथ है। वहीं, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के कई छात्रों ने बताया कि आखिरी पेपर को छोड़कर अन्य पेपरों के बीच का समय भी कम है। इस संबंध में प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने बताया कि जिन छात्रों का कोर्स पूरा नहीं है उनके लिए अतिरिक्त कक्षाएं चलाई जा रही हैं। विभागाध्यक्ष से मिलकर कोर्स पूरा कर लें। उनकी समस्या का निस्तारण कराया जाएगा। प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि भी नहीं आई पॉलिटेक्निक के छात्रों ने बताया कि अभी तक प्रयोगात्मक परीक्षा का कोई शेड्यूल भी जारी नहीं हुआ है। इसको लेकर असमंजस की स्थिति है। यदि प्राविधिक शिक्षा परिषद प्रयोगात्मक परीक्षा की स्थिति को स्पष्ट कर दे तो छात्र परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi News: नब्बे दिन का कोर्स एक माह में पूरा कराकर लेने जा रहे परीक्षा #PolytecnickStudentDisturb #SubahSamachar