नए साल का जश्न मातम में बदला: शिमला जा रहे दोस्तों की कार ट्रक से भिड़ी, एक की मौत, चार घायल

नए साल का जश्न मनाने शिमला जा रहे पांच दोस्त अंबाला-जगाधरी हाईवे पर शुक्रवार की देर रात कुष्ट आश्रम के निकट हादसे का शिकार हो गए। हादसा इतना दर्दनाक था कि गुरुग्राम के सेक्टर-8 निवासी दीपक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तुषार गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे सिर पर करीब 20 टांके लगे हैं। तीन अन्य साथी रितिक, चिराग व प्रकाश मामूली रूप से चोटिल हैं। हादसे में वरना कार को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया था और टक्कर के बाद चालक फरार हो गया। घायलों को आनन-फानन छावनी के नागरिक अस्पताल लाया गया। इलाका पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। दोस्तों का नए साल पर बना था घुमने का प्लान गुरुग्राम के सेक्टर-7 निवासी तुषार ने बताया कि वह पॉलिसी बाजार में काम करता है। नए साल पर वह मामा के लड़के दीपक व अन्य तीन दोस्तों के साथ शिमला जा रहा था। नए साल का जश्न मनाने के बाद उन्हें एक जनवरी को ही लौटना था। वह गाड़ी चला रहा था। अंबाला के पास पहुंचे तो अचानक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जब तक वह संभल पाता तब तक गाड़ी ट्रक के नीचे घुस गई और वह बुरी तरह से फंस गया था। दूसरे दोस्तों ने उसे व दीपक को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दीपक को मृत घोषित कर दिया। दीपक की शादी हो चुकी है और दो बच्चे भी है। सभी का मिलकर शिमला जाने का प्लान बना था। हेड कांस्टेबल चरण सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 12:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नए साल का जश्न मातम में बदला: शिमला जा रहे दोस्तों की कार ट्रक से भिड़ी, एक की मौत, चार घायल #Crime #Ambala #Chandigarh #Haryana #Punjab #HaryanaNews #HaryanaLatestNews #AmbalaNews #AmbalaNewsToday #AccidentInAmbala #AmbalaCrimeNews #AmbalaPolice #SubahSamachar