Rajasthan: कोहरे के कारण सीकर में छह वाहन टकराए, बस कंडक्टर की मौत, हाईवे पर लगा आठ किमी लंबा जाम

सीकर में घने कोहरे के कारण छह वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में रोववेज बस कंडक्टर की मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद सड़क पर आठ किमी लंबा जाम लग गया। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार फतेहपुर में देवास रोड पर मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे हुआ। देवास रोड पर एक ट्रक आ रहा था। उसी के पीछे रोडवेज बस, पिकअप, एक रोडवेज और एक कार चल रही थी। कोहरे के कारण बस चालक को ट्रक नहीं दिखा और बस ट्रक से टकरा गई। उसके बाद पीछे चल रही दोनों पिकअप और कार एक दूसरे से टकरा गई।छह वाहनों में टक्कर इतनी भीषण थी कि तेज धमाके जैसी आवाज हुई। हादसे में बस क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें बस चालक फंस गया। हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कड़ी मशक्त के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला। हादसे में कुछ बस सवार भी घायल हो गए।दुर्घटना के कारण हाईवे पर आठकिमी तक लंबा जाम लग गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को धानुका हॉस्पिटल में भेजा। वहीं पुलिस ने गाड़ियों को हटवाकर जाम हटवाया। कंडक्टर के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 14:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: कोहरे के कारण सीकर में छह वाहन टकराए, बस कंडक्टर की मौत, हाईवे पर लगा आठ किमी लंबा जाम #CityStates #Rajasthan #SixVehicleCollisionInSikar #SubahSamachar