Firozabad News: फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही पर 51 पंचायतों के स्टाफ का एक दिन का वेतन रोका

- 3 से 5 नवंबर के मध्य अभियान की जांच कराने पर खुली लापरवाही की पोलसंवाद न्यूज एजेंसी फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री के अभियान में लापरवाही बरतने पर डीएम रमेश रंजन ने सख्त कार्रवाई की है। 3 से 5 नवंबर के बीच एक भी फार्मर रजिस्ट्री न कराने वाली जिले की 51 ग्राम पंचायतों में तैनात स्टाफ का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।डीएम ने स्पष्ट किया है कि इस महत्वपूर्ण सरकारी काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले की सभी 564 ग्राम पंचायतों में फार्मर रजिस्ट्री का अभियान युद्ध स्तर पर संचालित किया जा रहा है। डीएम रमेश रंजन ने जब तीन से पांच नवंबर के मध्य अभियान की जांच कराई, तो पता चला कि 51 ग्राम पंचायतों में फार्मर रजिस्ट्री का एक भी आवेदन नहीं कराया गया।डीएम ने इस घोर लापरवाही को आदेशों की अवहेलना मानते हुए निम्नलिखित ब्लॉकों की पंचायतों के स्टाफ का वेतन रोकने का आदेश दिया गैय़ इन ब्लॉकों की इतनी पंचायतों में हुई कार्रवाईशिकोहाबाद: 15 ग्राम पंचायतेंएका: 10 ग्राम पंचायतेंमदनपुर: 9 ग्राम पंचायतेंफिरोजाबाद: 5 ग्राम पंचायतेंटूंडला: 4 ग्राम पंचायतेंजसराना: 3 ग्राम पंचायतेंअरांव एवं हाथवंत: 2-2 ग्राम पंचायतेंनारखी: 1 ग्राम पंचायतइन कर्मियों का वेतन रोका गयाडीएम ने उन सभी कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं, जिन्हें इस काम के लिए तैनात किया गया था। इनमें ग्राम पंचायतों के सचिव, पंचायत सहायक, क्षेत्रीय लेखपाल, कृषि विभाग के टीटीएसी, टीटीएम और बीटीएम स्टाफ पर कार्रवाई की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 19:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही पर 51 पंचायतों के स्टाफ का एक दिन का वेतन रोका #OneDay'sSalaryOfStaffOf51PanchayatsWithheldDueToNegligenceInFarmerRegistry #SubahSamachar