Firozabad News: मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार, दूसरा फरार
संयुक्त चिकित्सालय में उपचार करवाता घायल बदमाश। स्त्रोतः संवाद- शिकोहाबाद थाना पुलिस ने गांव छीछामई के पास की थी घेराबंदी संवाद न्यूज एजेंसीशिकोहाबाद। क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने जा रहे बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की छीछामई पुल के पास रविवार रात मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया, जो कि पैर में गोली लगने से घायल है। दूसरा फरार हो गया।एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि शिकोहाबाद पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि बाइक सवार दो बदमाश छीछामई पुल के समीप किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। इंस्पेक्टर अनुज कुमार एवं उनकी पुलिस टीम ने दोनों बदमाशों की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग निकला। गिरफ्तार बदमाश सूरजीत उर्फ सीटू निवासी नगला कन्हई थाना खैरगढ़ के पास से तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा एवं बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया और बाद में जेल भेज दिया। फरार बदमाश अजय निवासी फतेहपुर थाना शिकोहाबाद की तलाश जारी है।बाइक सवार दोनों बदमाश क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। सूचना पर मुठभेड़ में एक बदमाश को पकड़ा है। जबकि दूसरा भाग निकला है। भागे हुए बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है। - प्रवीण कुमार तिवारी, सीओ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 16:26 IST
Firozabad News: मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार, दूसरा फरार #OneCriminalArrestedInEncounter #AnotherAbsconding #SubahSamachar