Amroha News: लूट की झूठी सूचना देने में एक का चालान, चार पर केस

मंडी धनौरा। ग्राहकों के एक रुपया कम देने पर पेट्रोल पंप के सेल्समैन ने पुलिस को लूट की झूठी सूचना दे दी। पुलिस ने वास्तविकता पता लगने पर सेल्समैन का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया जबिक मारपीट करने वाले चारों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। गांव आजमपुर स्थित एक पेट्रोल पंप पर रविवार रात करीब 10 बजे कार सवार चार युवकों ने 151 रुपये का तेल लिया। उन्होंने मोबाइल से 150 रुपये का भुगतान कर दिया। सेल्समैन ने एक रुपया मांगा तो कहासुनी के बाद चारों ने उसके साथ मारपीट की और चारों कार लेकर चले गए। इस पर सेल्समैन ने फोन पर पुलिस को पंप पर लूट होने की बात कही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंप पर लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की। फुटेज व सेल्समैन से पूछताछ में कार सवार युवकों द्वारा पेट्रोल का एक रुपया कम देने का विवाद सामने आया। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि लूट की झूठी सूचना देने पर सेल्समैन विकास का शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया है जबकि कार सवार चार युवकों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है। पांच दिन पहले भी फतहउल्लापुर गांव निवासी हरेंद्र ने शराब के नशे में लूट की झूठी सूचना पुलिस को दी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 02:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha News: लूट की झूठी सूचना देने में एक का चालान, चार पर केस #OneChallaned #FourBookedForGivingFalseInformationAboutRobbery #SubahSamachar