Kaithal News: अवैध पिस्तौल समेत एक आरोपी काबू

कैथल। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने थाना तितरम क्षेत्र से एक आरोपी को काबू किया गया है। उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। आरोपी रविवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रवीण कुमार ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी रमेश कुमार की टीम को गश्त के दौरान एक सूचना मिली थी कि जींद के पेगा गांव निवासी गोल्डी अपने साथ अवैध हथियार लेकर किसी वाहन के इंतजार में जाखौली सरकारी स्कूल के पास खड़ा है। उसे अवैध असला सहित पकड़ा जा सकता है। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर पेगा गांव निवासी गोल्डी को काबू कर लिया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 32 बोर का अवैध देशी पिस्तौल बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना तितरम में शस्त्र अधिनियम तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पर इससे पूर्व भी जिला कुरुक्षेत्र में पिहोवा निवासी एक युवक को असलहा सप्लाई करने का आरोप है, जिसमें वह गिरफ्तार हो चुका है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 06:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: अवैध पिस्तौल समेत एक आरोपी काबू #OneAccusedArrestedWithIllegalPistol #SubahSamachar