Kaithal News: चोरी के 10 घंटे बाद एक आरोपी गिरफ्तार
कैथल। थाना शहर पुलिस ने न्यू जनता मार्केट में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए महज 10 घंटों में आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान रजत निवासी वाल्मीकि बस्ती कैथल के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता प्रवीण कुमार ने बताया की शुक्रवार की बीती रात न्यू जनता मार्केट में चोरों ने एक साथ कई दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दाल-चावल की दुकान चलाने वाले अमित कुमार ने बताया था कि चोरों ने उसकी दुकान का शटर तोड़कर चोरी कर ली और सीसीटीवी कैमरे का वायर और कवर भी उखाड़ दिया है। फुटेज की जांच में एक युवक की तस्वीर स्पष्ट रूप से दिखाई दी, जिसकी पहचान रजत निवासी वाल्मीकि बस्ती कैथल के रूप में हुई। वारदात की सूचना मिलते ही थाना शहर पुलिस प्रभारी इंस्पेक्टर गीता के निर्देशन पर पीएसआई जॉनी की टीम ने आसपास के क्षेत्रों में दबिश दी। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी का पता लगाकर उसे 10 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। दुकानदारों ने भी ली राहत की सांस : पुलिस की इस कार्रवाई से बाजार के दुकानदारों ने राहत की सांस ली और थाना शहर पुलिस की खुलकर सराहना की और कहा कि पुलिस ने अपनी ईमानदारी और मेहनत से यह साबित कर दिया है कि अपराधियों के लिए शहर में कोई जगह नहीं है। दुकानदारों ने कहा कि शहर में गश्त बढ़ाई जाए, ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 06:08 IST
Kaithal News: चोरी के 10 घंटे बाद एक आरोपी गिरफ्तार #OneAccusedArrested10HoursAfterTheTheft #SubahSamachar
