First T20I Century: 18 साल पहले आज के दिन ही लगा था टी20 अंतरराष्ट्रीय का पहला शतक, बैटर का नाम जानते हैं आप?
क्रिकेट की दुनिया में टी20 प्रारूप के आते ही फैंस को एक नए तरह का रोमांच देखने को मिला। छोटे ओवरों का यह खेल शुरुआत से ही तेज तर्रार बल्लेबाजों के लिए बनाया गया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला शतक किस बल्लेबाज ने जड़ा था टी20 अंतरराष्ट्रीय का पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल, जिन्हें 'यूनिवर्स बॉस' भी कहा जाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 10:32 IST
First T20I Century: 18 साल पहले आज के दिन ही लगा था टी20 अंतरराष्ट्रीय का पहला शतक, बैटर का नाम जानते हैं आप? #CricketNews #International #ChrisGayleT20iCentury #FirstT20iHundred #2007T20WorldCup #WestIndiesVsSouthAfrica #UniverseBoss #Gayle117Runs #FirstT20HundredInCricketHistory #SubahSamachar