यमुनानगर: ट्रकों से डीजल चोरी के शक में युवकों को जूतों के हार पहनाए, ढोल बजा बाजार में घुमाया

हरियाणा के यमुनानगर में ट्रकों से डीजल व बैटरियां चोरी करने के शक में लोगों ने तीन युवकों को पकड़ लिया। एक युवक के भागने के बाद दो के साथ लोगों ने पहले तो जमकर मारपीट की। लोगों का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ। उनके गले में जूतों के हार डाल कर ढोल बजवाते हुए उन्हें बाजार में घुमाया गया। लोगों ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जानकारी के अनुसार चांदपुर रेलवे पुल के पास ट्रकों के पास खड़े तीन युवकों को लोगों ने पकड़ लिया। उन पर आरोप लगाया गया कि यह ट्रकों से बैटरियां व डीजल चोरी करते हैं। पहले भी कई ट्रकों से बैटरियां चोरी हो चुकी हैं। इस दौरान मौका पाकर एक युवक भाग निकला, लेकिन दो युवकों को लोगों ने बंधक बना लिया। उनकी जमकर धुनाई की गई। उन्हें ट्रक के पीछे रस्सी से बांध दिया गया। इसके बाद भी यह लोग शांत नहीं हुए और ढोल वाले को बुलाया गया। दोनों युवकों के गले में जूतों की माला डाली गई और एरिया में इन युवकों को घुमाया गया। आगे आगे ढोल बजाने वाला चलता रहा और पीछे पीछे जूतों के हार डाले युवकों को लेकर लोग चलते रहे। यह घटना चांदपुर रेलवे पुल के पास की बताई जा रही है। इस कृत्य कावीडियो भी वायरल हो रहाहै। गांधीनगर थाना प्रभारी सुभाष का कहना है कि इस तरह का मामला उनके संज्ञान में नहीं है। यदि कोई शिकायत आई तो कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 21:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यमुनानगर: ट्रकों से डीजल चोरी के शक में युवकों को जूतों के हार पहनाए, ढोल बजा बाजार में घुमाया #Crime #Haryana #YamunaNagar #Ambala #HaryanaNews #AmbalaNews #VideoViral #GarlandOfShoes #CrimeNews #SubahSamachar