राधा अष्टमी पर शारदा रोड पर बही सतरंगी छटा

मेरठ। राधा अष्टमी पर शारदा रोड पर सतरंगी छटा बही। यहां पर शारदा एन्क्लेव में श्रीगणेश उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राधा अष्टमी पर्व उल्लास से मनाया गया। छोटे-छोटे बच्चे रियांश माहेश्वरी, दिव्यांशी कृष्ण और राधा का रूप धारण कर बहुत ही आकर्षक और मोहक लग रहे थे। बच्चों के भावपूर्ण मनोभावों ने दृश्यों को भावपूर्ण बना दिया। इस दौरान अमरीश कुमार वर्मा, संजय माहेश्वरी, मनोज गुप्ता, सुनील गुप्ता, सुनील अग्रवाल, मोहित जैन, प्रशांत कौशिक, नारायण माहेश्वरी, आदित्य वर्मा आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 21:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राधा अष्टमी पर शारदा रोड पर बही सतरंगी छटा #OnRadhaAshtami #ShardaRoadWasFilledWithColourfulShades #SubahSamachar