भाई दूज आज: तिलक कर बहनें करेंगीं भाइयों की दीर्घायु की कामना, टीका करने का यह है शुभ मुहूर्त

भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक भाई दूज के त्योहार के साथ ही पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व का आज समापन होगा। बहनें भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर और उन्हें गोला भेंटकर उनकी लंबी आयु की कामना करेंगी। बदले में भाई उन्हें प्रेम स्वरूप उपहार देंगे। ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा ने बताया कि भाई दूज का त्योहार कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि टीका का शुभ मुहूर्त सुबह 06:28 से सुबह 07:58 के बीच और दिवाकाल में सुबह 10:42 से दोपहर 02:55 के बीच रहेगा। भाइयों को टीका करने के लिए यह उत्तम समय रहेगा। शास्त्रों के अनुसार भाई दूज को यम द्वितीया भी कहते हैं। इस दिन बहनें भाई को तिलक लगाकर उन्हें लंबी उम्र का आशीष देती हैं और इस दिन मृत्यु के देवता यमराज का पूजन किया जाता है। ब्रजमंडल में इस दिन बहनें यमुना नदी में खड़े होकर भाइयों को तिलक लगाती हैं। ये है शुभ मुहूर्त शुभ मुहूर्त - सुबह 06:28 से सुबह 07:58 के बीच । दिवाकाल - सुबह 10:42 से दोपहर 02:55 के बीच ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 11:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भाई दूज आज: तिलक कर बहनें करेंगीं भाइयों की दीर्घायु की कामना, टीका करने का यह है शुभ मुहूर्त #CityStates #Aligarh #BhaiDoojMuhurat2025 #BhaiDooj #BhaiKaTilak #AligarhNews #SubahSamachar