Mamleshwar Lok: जनता के दबाव में झुकी सरकार, दो दिन से जारी बंद के बाद ममलेश्वर लोक प्रोजेक्ट फिलहाल रद्द
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर की पवित्र भूमि पर प्रस्तावित ममलेश्वर लोक निर्माण को लेकर आखिरकार सरकार को झुकना पड़ा है। यहां कल से जारी तीर्थनगरी बंद के आंदोलन ने वह कर दिखाया, जिसे प्रशासन और सरकार टालने की कोशिश कर रही थी। हालांकि इसके चलते तीर्थनगरी में दो दिन तक जनजीवन ठप रहा, जिसके बाद अंत में सरकार और जिला प्रशासन को घुटनों पर आकर जनता के आगे समर्पण करना पड़ा। ये भी पढ़ें-ओंकारेश्वर में अब तक का सबसे बड़ा बंद, हजारों श्रद्धालुओं हुए परेशान, संत-लोग एकजुट; जानें इसको लेकर अपर कलेक्टर काशीराम बड़ोले ने एक आदेश जारी कर बताया कि वर्तमान स्थल पर ममलेश्वर लोक का विस्तार तुरंत निरस्त किया जाता है। यही नहीं, अपर कलेक्टर काशीराम बडोले ने बताया कि ओंकारेश्वर में ममलेश्वर लोक का निर्माण किया जाना था। इसके चलते गत दिनों में यहां सर्वे का कार्य भी किया गया। इसमें काफी लोगों के विस्थापन की बात सामने आ रही थी। साथ ही कुछ आश्रम भी विस्थापित हो रहे थे। इसके चलते लोगों के सामने अपने रोजी-रोटी और भरण पोषण की समस्या खड़ी हो रही थी। इससे संत समाज भी नाराज था और वे लोगों से आह्वान कर रहे थे कि, यहां ममलेश्वर लोक नहीं बनना चाहिए। इसी के चलते जन भावनाओं और संत समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि, अब यहां ममलेश्वर लोक का निर्माण निरस्त किया जाता है। ये भी पढ़ें-ममलेश्वर लोक निर्माण को लेकर गहराता जा रहा टकराव, संत समाज और नगरवासियों का उग्र विरोध यही नहीं, अपर कलेक्टर काशीराम बडोले ने बताया कि ममलेश्वर लोक को अन्य किसी जगह बनाया जाएगा, लेकिन उसके लिए संत समाज और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर पहले एक मत एक राय बनाई जाएगी। बता दें कि पिछले दो दिनों से ओंकारेश्वर में रहने वाले लोग ममलेश्वर लोक के निर्माण का विरोध कर रहे थे। सोमवार से ही ओंकारेश्वर का बाजार पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। जिसके चलते ओंकारेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। ओंकारेश्वर बंद के चलते होटल, ढाबे, चाय–नाश्ते, सब बंद रहे। यही नहीं, यहां ऑटो–नाव सेवा भी बंद थे, मरीजों को दवाई तक नहीं मिली, बुजुर्गों को 2–3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा, महिलाएँ और बच्चे परेशानी में रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 19:19 IST
Mamleshwar Lok: जनता के दबाव में झुकी सरकार, दो दिन से जारी बंद के बाद ममलेश्वर लोक प्रोजेक्ट फिलहाल रद्द #CityStates #Khandwa #MadhyaPradesh #SubahSamachar
