धर्मशाला: सात साल बाद ओलिव रिटायर, अब नीमा दलाई लामा की सुरक्षा को तैयार

हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज स्थित चुगलाखांग मठ में रहने वाले तिब्बती आध्यात्मिक नेता और 14वें दलाई लामा की सुरक्षा व्यवस्था में अब नए स्निफर डॉग 'नीमा' को शामिल किया गया है। बीएसएफ की ओर से प्रशिक्षित यह स्निफर डॉग अब तक तैनात ओलिव की जगह जिम्मेदारी संभालेगा। 2017 में जन्मे ओलिव की उम्र आठ वर्ष हो चुकी है। इसके चलते उससे सात साल तक सेवाएं लेने के बाद अब सुरक्षा ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 11:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




धर्मशाला: सात साल बाद ओलिव रिटायर, अब नीमा दलाई लामा की सुरक्षा को तैयार #CityStates #HimachalPradesh #Kangra #Shimla #SnifferDogOlive #SubahSamachar