Ola Vs Vida: इलेक्ट्रिक स्कूटरों का बाजीगर कौन, किसमें ज्यादा रेंज, किसकी कीमत है कम?

ओला इलेक्ट्रिक और हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रही हैं। ओला की जहां सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro Plus है, तो वहीं हीरो भी अपनी Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपग्रेड मॉडल Vida V2 Proबाजार में उतार चुकी है। ऐसे में यदि आप इन दोनों में से कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको पहले जान लेना चाहिए की दोनों में कौन-सा स्कूटर ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है और एक आम यूजर के लिए कौन बेहतर साबित हो सकता है। Ola S1 Pro Plus Vs Hero Vida V2 Pro: कीमत में अंतर Ola S1 Pro+ की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.50 लाख रुपये के आसपास है, जबकि Hero Vida V2 Pro की कीमत लगभग 1.18 लाख रुपये से थोड़ी अधिक रखी गई है। दोनों के बीच करीब 28,000 रुपये का फर्क है। लेकिन कीमत से आगे बढ़ें तो असली मुकाबला बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस का है। Ola S1 Pro Plus Vs Hero Vida V2 Pro: बैटरी और रेंज Ola का S1 Pro Plus थर्ड जनरेशन स्कूटर है और इसमें दो बैटरी ऑप्शन, 5.3 kWh और 4 kWh मिलते हैं । Hero Vida V2 Pro में दो रिमूवेबल बैटरियां दी गई हैं जिनकी कुल क्षमता 3.9 kWh है। हालांकि, Ola यहां रेंज और स्पीड में काफी आगे निकल जाता है। एक बार फुल चार्ज होने पर Ola 242 किमी तक की रेंज का दावा करता है, जबकि Hero Vida इस मुकाबले में 165 किमी की दूरी तय कर सकता है। Ola S1 Pro Plus Vs Hero Vida V2 Pro: स्पीड और बूट स्पेस स्पीड की बात करें तो Ola की टॉप स्पीड 128 किमी/घंटा है, जबकि Vida V2 Pro की टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा तक सीमित है। Ola का स्कूटर 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार महज़ 2.3 सेकेंड में पकड़ लेता है, जबकि Hero Vida को इसमें 2.9 सेकेंड का वक्त लगता है। लेकिन Hero Vida V2 Pro की असली ताकत उसकी रिमूवेबल बैटरी है, जिसे आप अपने घर में आराम से निकालकर चार्ज कर सकते हैं। यह सुविधा खास तौर पर अपार्टमेंट या चार्जिंग पॉइंट की दिक्कत वाले यूज़र्स के लिए फायदेमंद है। इसके अलावा Vida में 26 लीटर का बड़ा बूट स्पेस भी मिलता है जो Ola से ज्यादा है और डेली यूज़र्स के लिए बेहद काम आता है। Ola S1 Pro Plus Vs Hero Vida V2 Pro: कौन है बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर दोनों स्कूटर अपने-अपने फीचर्स के साथ खास हैं। अगर आप टेक्नोलॉजी, लंबी रेंज और तेज रफ्तार को अहमियत देते हैं और आपका बजट थोड़ा अधिक है तो Ola S1 Pro Plus आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। वहीं अगर आप ज्यादा प्रैक्टिकल यूज चाहते हैं, जैसे कि रिमूवेबल बैटरी और ज्यादा बूट स्पेस, और साथ ही कीमत में भी समझदारी दिखाना चाहते हैं, तो Hero Vida V2 Pro एक शानदार चॉइस साबित हो सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 23, 2025, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ola Vs Vida: इलेक्ट्रिक स्कूटरों का बाजीगर कौन, किसमें ज्यादा रेंज, किसकी कीमत है कम? #Automobiles #National #OlaElectric #VidaV2Pro #HeroMotocorp #SubahSamachar