अधिकारी रील बनाने में मस्त और जनता त्रस्त : सत्ती
कहा, उपमुख्यमंत्री का कार्यक्षेत्र होने के बावजूद प्रशासन उन्हें कर रहा नजरअंदाज 15 दिन से एसडीएम कार्यालय में अधिकारी न होने से लटके लोगों के काम संवाद न्यूज एजेंसीऊना। ऊना सदर के विधायक एवं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि जिले में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का कार्यक्षेत्र होने के बावजूद प्रशासन उन्हें नजरअंदाज कर रहा है। सत्ती ने चेतावनी दी कि यदि सरकार और प्रशासन ने हालात सुधारने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए तो भाजपा जनता के साथ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। लोनिवि विश्राम गृह ऊना में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी रील बनाने में मस्त है और जनता त्रस्त है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार के निकम्मेपन का सीधा असर प्रशासन पर साफ दिखाई दे रहा है। आम जनता अपने कार्यों के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर है। पिछले 15 दिन से एसडीएम कार्यालय में अधिकारी मौजूद नहीं हैं, जिससे लोगों के जरूरी काम अटके पड़े हैं। यही हाल जिला मुख्यालय के डीएसपी हेडक्वार्टर कार्यालय का है। वहीं, जो अधिकारी दफ्तर में हैं वे सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर समय बर्बाद कर रहे हैं। जिले में अवैध शराब, गैंगवार और दवाई माफिया का बोलबाला है। आरोप लगाया कि जिला मुख्यालय में डीएसपी रैंक का अधिकारी तक नहीं है, जिसके चलते पुलिस व्यवस्था भी चरमराई हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 07, 2025, 15:38 IST
अधिकारी रील बनाने में मस्त और जनता त्रस्त : सत्ती #OfficialsBusyMakingReelsAndThePublicIsDistressed:Satti #SubahSamachar