Lakhimpur Kheri News: अवैध खनन रोकने पहुंचे अफसरों पर हमला, ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश; रिपोर्ट दर्ज
लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र के मोतीपुर गांव के पास अवैध बालू खनन रोकने पहुंचे खनन विभाग के अफसरों पर मंगलवार देर रात खनन माफिया ने हमला कर दिया। मारपीट और जान से मारने की कोशिश के बाद आरोपी मौके से भाग गए। सिंगाही पुलिस ने खनन अधिकारी की तहरीर पर चार नामजद व कई अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। खनन अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11 बजे वह टीम के साथ जौरहा नदी के भौका घाट क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान मोतीपुर के पास चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया। दो ट्रॉलियों में बालू भरी थी, जबकि दो खाली ट्रॉलियां बालू भरने जा रही थीं। सूचना पर पुलिस टीम को बुलाया गया और वाहन चालकों के मोबाइल कब्जे में लिए गए। इसी बीच मौके पर पहुंचे चार लोगों ने अधिकारी से पूछताछ के दौरान गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आए। आरोप है कि हमलावरों ने अधिकारी और उनके गनर को जान से मारने की कोशिश की। गनर पर तमंचा सटाकर उसकी राइफल छीनने का प्रयास किया गया। धक्का-मुक्की के बीच दो खाली ट्रैक्टर-ट्रॉलियां चालक लेकर भाग गए। भागते समय अफसरों को कुचलने की कोशिश भी की गई। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली कब्जे में लिए सूचना पर सिंगाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बालू से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को कब्जे में लेकर थाने ले आई। भागे हुए हमलावरों की पहचान मुन्ना खान, हीरालाल, रविंद्र भार्गव और फतेह सिंह के रूप में हुई है। शिकायत में बताया गया है कि सभी आरोपी पहले भी अवैध खनन में लिप्त रहे हैं। इनके साथ 4-5 अज्ञात वाहन चालक भी थे। निघासन के सीओ शिवम कुमार ने बताया कि खनन की सूचना पर पहुंचे विभाग के अफसरों के साथ कहासुनी की बात सामने आई है। संबंधित आरोपों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 05:07 IST
Lakhimpur Kheri News: अवैध खनन रोकने पहुंचे अफसरों पर हमला, ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश; रिपोर्ट दर्ज #CityStates #LakhimpurKheri #IllegalMining #Crime #Goons #Police #SubahSamachar
