Kushinagar News: चौपाल में अफसरों ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

चौपाल में अफसरों ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएंजिले में विभिन्न जगहों पर आयोजित हुआ कार्यक्रम पडरौना। जिले में विभिन्न जगहों पर बुधवार को शीतकालीन चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों ने उनके निस्तारण का निर्देश दिया। फाजिलनगर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनकटा बाजार के मुसहर टोली में नायब तहसीलदार शैलेश सिंह ने मुसहर समाज की समस्याओं को लेकर चौपाल लगाई। इसमें मुसहर समाज के उत्थान और उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई।कसया ब्लॉक के अंध्या गांव स्थित पंचायत भवन परिसर में बुधवार को ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। इसमें अधिकारियों ने गांव के लोगों की शिकायतें सुनीं और उसके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। नोडल अधिकारी जिला ग्रोला उमोद्योग अधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि उद्योग विभाग से छोटे उद्योग लगाने की सरकार की योजना है। युवा इसके माध्यम से रोजगार पा सकते हैं। सहायक विकास अधिकारी विजय राय ने विधवा, विकलांग तथा वृद्धा पेंशन के बारे में जानकारी दी। इसके बाद कसया सीएचसी के डॉ. संजय सिंह, डॉ. सावित्री सिंह ने गांव के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।इस दौरान ग्राम प्रधान मंजू देवी, प्रेम प्रसाद, नीरज कुमार चतुर्वेदी, अरविंद सिंह, लेखपाल अशोक कन्नौजिया, अशोक कुमार, अमर खरवार, वीरेंद्र मिश्र, साजिद अली, पप्पू शाही आदि मौजूद रहे।बनकटा बाजार प्रतिनिधि के अनुसार नायब तहसीलदार ने कहा कि मुसहर समाज के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। शासन की तरफ से आयोजित सरकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिलेगा। मुख्यमंत्री आवास पर चर्चा करते हुए पात्र व्यक्तियों को आवास, पेंशन देने की घोषणा की गई। मुसहर समाज में सरकारी सुविधाओं आयुष्मान कार्ड, आवास, पेंशन और शौचालय आदि से वंचित लोगों को इसकी सुविधा दी जाएगी। इस दौरान ग्राम प्रधान मैनेजर गुप्ता, एनम ज्योति मौर्या, डॉक्टर पूनम गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी इम्तियाज अंसारी, राजेश मुसहर, संजय यादव, छोटेलाल गुप्ता, दिनेश यादव, योगिंदर, प्रसाद, महबूब मंजर, उपेंद्र कुशवाहा और लेखपाल धनंजय पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kushinagar News: चौपाल में अफसरों ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं #OfficersListenedToTheProblemsOfTheVillagersInChaupal #SubahSamachar