Deoria News: अफसरों ने सुनीं किसानों की समस्याएं

अफसरों ने सुनीं किसानों की समस्याएंजिला पंचायत सभागार में आयोजित हुआ किसान दिवस प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लिए ई-केवाईसी करा लें : उप कृषि निदेशकसंवाद न्यूज एजेंसी देवरिया। किसान दिवस का आयोजन बुधवार को जिला पंचायत सभागार में हुआ। इसमें किसानों की समस्याएं सुनीं गईं। अधिकारियों ने किसानों को योजनाओं की जानकारी दी। उप कृषि निदेशक ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत जिन किसानों का भूलेख अंकन छूट गया है। वे अपने क्षेत्र के लेखपाल व कृषि विभाग में संपर्क कर अपना आधार एवं खतौनी की प्रति उपलब्ध करा दें। साथ ही ई-केवाईसी भी करा लें। उन्होंने सोलर पंप योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत अभी काफी लक्ष्य अवशेष है। विभाग की वेबसाइट पर जाकर सोलर पंप की बुकिंग कराकर लाभ प्राप्त किया जा सकता है। अग्रणी जिला प्रबंधक ने किसानों को एग्रीकल्चर इंफास्ट्रक्चर फंड (एआईएफ) के बारे में बताया कि इसके प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने पर उद्यम पर ऋण लेकर कार्य करने के लिए तीन प्रतिशत राज्य सरकार एवं तीन प्रतिशत केंद्र सरकार ब्याज पर छूट दे रही है। प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने कहा कि टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है। इससे पशुओं में मृत्युदर कम होती है। इस समय हमारे यहां बछिया पैदा करने का सीमेन भी उपलब्ध है। पोल्ट्री हेचरी पर भी अनुदान दिया जाता है। किसान अतुल मिश्रा ने पशुपालन विभाग में छोटी-छोटी योजनाओं को लाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजने के लिए कहा। इस दौरान धान का बकाया मूल्य देने को कहा गया। किसान मारकंडेय सिंह ने रजबाहा से बैकुंठपुर के बीच में राउतपार ग्राम में नहर के पानी से फसल क्षतिग्रस्त हो गई है। उसका मुआवजा दिलाने की मांग की। इस दौरान प्रभारी उप कृषि निदेशक व भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. घनश्याम वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी सीता राम, जिला कृषि अधिकारी मु. मुजम्मिल, जिला कृषि रक्षा अधिकारी रतन शंकर ओझा, किसान कौशलेश नाथ मिश्रा, फूलचंद निषाद, रमेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Deoria News: अफसरों ने सुनीं किसानों की समस्याएं #OfficersHeardFarmersProblems #SubahSamachar