Maharajganj News: ग्राम चौपाल में नहीं पहुंचे अफसर, महिलाओं ने किया प्रदर्शन

चौक बाजार क्षेत्र के बरवा राजा बरईपट्टी में गांव में लगी चौपालचौक बाजार। स्थानीय क्षेत्र के बरवा राजा बरईपट्टी में शुक्रवार को आयोजित ग्राम चौपाल में बड़े अधिकारियों के नहीं पहुंचने के विरोध में महिलाओं ने प्रदर्शन किया। महिलाओं ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना था कि सुबह बताया गया कि वे चौपाल में जिले के बड़े अधिकारियों के समक्ष अपनी शिकायत रख सकते हैं, लेकिन वे आए ही नहीं। दोपहर तक इंतजार के बाद बताया गया कि आज बड़े अधिकारी नहीं आएंगे।बरवा राजा बरईपट्टी स्थित पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को ग्राम चौपाल लगाया गया। दोपहर तक जिला स्तरीय अधिकारी नहीं आए तो डिबनी टोला की महिलाएं प्रदर्शन करने लगीं। उन्होंने आवास, विधवा और वृद्धा पेंशन दिलाने की मांग की। प्रदर्शन कर रही लीलावती ने कहा कि विधवा पेंशन के लिए भटक रही हूं, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस मौके पर पार्वती देवी, बेलासी देवी, लीलावती देवी, लीलावती, सत्ती, रेशमा, संघरा देवी, इंद्रावती देवी आदि मौजूद रहीं।ग्राम विकास अधिकारी बालमुकुंद पांडेय ने बताया कि ग्राम चौपाल में परिवार रजिस्टर की नकल से संबंधित 15 मामले, पेंशन के 5 मामले, राशन कार्ड का एक मामला आया। पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित 50 मामले आए। मौके पर निस्तारण कर दिया गया। समझाने के बाद महिलाएं शांत हो गईं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 01:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Protest



Maharajganj News: ग्राम चौपाल में नहीं पहुंचे अफसर, महिलाओं ने किया प्रदर्शन #Protest #SubahSamachar