Odisha Bypoll: 50 फीसदी बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की सुविधा, अर्धसैनिक बल तैनात
ओडिशा में उपचुनाव की तैयारियां पूरी हैं। यहां 31 मई को उपचुनाव होना है। वहीं ओडिशा के मुख्य चुनाव अधिकारी एसके लोहानी ने शुक्रवार को कहा कि ब्रजराजनगर विधानसभा क्षेत्र के 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है ब्रजराजनगर विधानसभा सीट पिछले साल दिसंबर में बीजद विधायक किशोर मोहंती के निधन के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर बीजद उम्मीदवार अलका मोहंती, मृतक विधायक की पत्नी, भाजपा उम्मीदवार राधारानी पांडा और कांग्रेस उम्मीदवार किशोर पटेल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। उपचुनाव के लिए 2,14,878 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं जिनमें से 1,04,811 महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के 279 मतदान केंद्रों में से 50 प्रतिशत में लाइव वेबकास्टिंग की सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि उपचुनाव के लिए कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। पोस्टल बैलेट के जरिए 325 मतदाता वोट डालने के पात्र हैं। लोहानी ने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद पुलिस और आबकारी विभाग ने सख्त उपाय अपनाए हैं। लोहानी ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए प्रत्येक मतदान केंद्र पर शेड और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मतदाताओं को बूथों में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि राज्य पुलिस के अलावा, केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तीन कंपनियां उपचुनाव के लिए तैनात की जाएंगी और नागरिकों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर '1950' भी जारी किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 21, 2022, 04:35 IST
Odisha Bypoll: 50 फीसदी बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की सुविधा, अर्धसैनिक बल तैनात #IndiaNews #National #OdishaNews #Elections #SubahSamachar