Kanpur News: महाविद्यालयों में विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं आज से, विवि कैंपस की 25 से
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विवि से संबद्ध महाविद्यालयों की विषम सेमेस्टर सत्र 2025-26 की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो रही हैं। कानपुर नगर समेत कानपुर देहात, उन्नाव, इटावा, औरैया, फर्रूखाबाद, कन्नौज के कुल 416840 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा के लिए कुल 58 नोडल केंद्र एवं 414 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षाएं तीन पालियों में होंगी। वहीं विवि कैंपस की परीक्षाएं 25 नवंबर से होंगी। तीन पालियों में होने वाली डेढ़ घंटे की परीक्षा वैकल्पिक प्रश्नों पर आधारित होगी। इसमें बीए, बीएससी, बीकॉम, एमकाम, एमएससी, बीसीए, बीबीए, बीलिब, एमलिब, बीएस-सी (बायोटेक्नोलॉजी) कोर्स के परीक्षार्थी शामिल होंगे। बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, बीएस-सी (कृषि), एमएससी (कृषि), एलएलबी, बीएएलएलबी की परीक्षाएं दिसंबर में कराई जाएगी।वहीं विवि कैंपस की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 नवंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर तक चलेंगी। इसमें विवि परिसर में संचालित 148 पाठ्यक्रम के 15 हजार से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि विवि परिसर की परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए दूसरे विभाग के शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक बनाया जाएगा। परिसर में 19 विभागों को केंद्र भी बनाया गया है। अनुमोदित प्राचार्यों से संपन्न कराएं परीक्षाएंकानपुर विवि स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को अध्यक्ष डॉ. कमलेश यादव एवं महामंत्री डॉ. अखंड प्रताप सिंह के नेतृत्व में परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार से मिला। उन्होंने कहा कि कई निजी कॉलेज में अनुमोदित प्राचार्य और शिक्षकों के बिना परीक्षाएं कराई जाएंगी। कॉलेज अनुमोदित शिक्षकों और प्राचार्यों को नहीं बुला रहे हैं। यह नियमों का उल्लंघन हैं। उन्होंने कहा कि जिन कॉलेजों में अनुमोदित शिक्षक नहीं है उनका परीक्षा केंद्र अनुदानित महाविद्यालय में स्थानांतरित कराया जाए। इस दौरान डॉ. आरपी सिंह, डॉ. पुष्पलता तिवारी, डॉ. बृजेंद्र सेंगर, डॉ. राजन दीक्षित, डॉ. शरद यादव मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 02:50 IST
Kanpur News: महाविद्यालयों में विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं आज से, विवि कैंपस की 25 से #KanpurNews #Kanpur #SubahSamachar
