Noida News: पांच साल का दूसरा सबसे प्रदूषित रहा अक्तूबर 2025
-अक्तूबर ने तोड़ा पांच में दूसरी बार रिकॉर्ड, नौ दिन रेड जोन में दर्ज किया गया एक्यूआई -इससे पहले 2020 में 12 दिन रेड जोन में दर्ज किया गया था एक्यूआई वान्या दीक्षित नोएडा। नोएडा के लिए अक्तूबर 2025 पांच साल में दूसरा सबसे प्रदूषित महीना रहा है। अक्तूबर में नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 9 दिन 300 से अधिक रेड जोन में दर्ज किया गया है। इससे पहले 2020 में 12 दिन अक्तूबर में एक्यूआई 12 दिन रेड जोन में दर्ज किया गया था। ऐसे में अक्तूबर के प्रदूषण ने लोगों की सांस फुला दी। नौ दिन बहुत खराब श्रेणी में नोएडा का एक्यूआई दर्ज किया गया है। हर साल अक्तूबर से ही मौसम का मिजाज बदलने लगता है। हवाओं का रुख बदलने और गति धीमी होने से प्रदूषण में इजाफा होने लगता है और हवा की गुणवत्ता दिन पर दिन खराब होने लगती है। ऐसे में अक्तूबर का महीना लोगों की सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक साबित होता है। शासन-प्रशासन की ओर से हर साल वायु प्रदूषण से निपटने के लिए विशेष इंतजाम नाकाफी साबित होते हैं। ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेप) के अलग-अलग चरण लागू कर पाबंदियां लगाई जाती हैं।इसके बाद भी अक्तूबर 2025 के प्रदूषण ने पांच का दूसरा रिकॉर्ड तोड़ दिया। यही नहीं, नोएडा में बने एयर मॉनिटरिंग स्टेशनों की रिपोर्ट के मुताबिक अक्तूबर के महीने में सेक्टरों की हवा भी सांस लेने लायक नहीं थी। सबसे अधिक प्रदूषण सेक्टर-125 और आसपास का क्षेत्र रहा है। पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा बहुत अधिक हो गई थी। नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, अमोनिया और सल्फर डाइऑक्साइड समेत प्रदूषक गैसों के स्तर में भी बढोतरी हुई। -------------एयर मॉनिटरिंग स्टेशन - अक्तूबर में रेड जोन में एक्यूआईसेक्टर-125 नोएडा - 14 दिन सेक्टर-62 नोएडा - 3 दिन सेक्टर-1 नोएडा - 9 दिन सेक्टर-116 नोएडा - 13 दिन-------------साल - अक्तूबर माह2025 - 9 दिन2024 - 1 दिन2023 - 3 दिन2022 - 6 दिन2021 - 1 दिन 2020 - 12 दिन----------कैसे जाने एक्यूआई 0 से 50 - अच्छा51 से 100 - संतोषजनक 101 से 200 - मध्यम 201 से 300 - खराब301 से 400 - बहुत खराब 401 से 500 - गंभीर श्रेणी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 21:26 IST
Noida News: पांच साल का दूसरा सबसे प्रदूषित रहा अक्तूबर 2025 #October2025WasTheSecondMostPollutedInFiveYears. #SubahSamachar
