Shahjahanpur News: कड़ी सुरक्षा के बीच श्मशान की भूमि से आज हटेंगे कब्जे
अप्रिय घटना की आशंका में एसपी ने एसपी देहात व एसडीएम के साथ लिया गांव का जायजासंवाद न्यूज एजेंसीजलालाबाद। श्मशान की जमीन से अवैध कब्जेदारों को बेदखल करने के दौरान बवाल की आशंका को देखते हुए सोमवार को गांव रौली-बौरी में पुलिस बल तैनात रहेगा। रविवार को यहां पहुंचे एसपी राजेश द्विवेदी ने एसपी ग्रामीण दीक्षा भांवरे अरुण व एसडीएम के साथ गांव जाकर जायजा लिया। हालांकि तीन दिन का समय पूरा होने के बाद भी कब्जेदारों ने अपने कब्जे नहीं हटाए हैं। गांव रौली बौरी स्थित श्मशान की करीब 14 बीघा जमीन पर गांव के कई लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर घर बना लिए हैं। मामले में तहसीलदार न्यायालय में चले मुकदमे में सुनवाई पूरी होने के बाद 25 मई को उन सभी को बेदखल करने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद भी प्रशासन के बेदखली की कार्रवाई नहीं करने पर भारतीय बजरंग दल ने 17 नवंबर से लोगों को साथ लेकर वृहद आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी। इसके बाद सक्रिय हुए प्रशासन ने कब्जेदारों को हटाने की प्रक्रिया शुरू करते हुए गांव में मुनादी कराई है। एसडीएम प्रभात राय ने बताया कि तहसीलदार के न्यायालय ने जिन 32 कब्जेदारों को बेदखल करने के आदेश दिए थे। उनके खिलाफ सोमवार से कार्रवाई शुरू की जाएगी। बताया कि कार्रवाई के दौरान तीन एसडीएम, तीन सीओ, एक कंपनी पीएसी, दस प्रभारी निरीक्षक, 10 थानाध्यक्ष, 40 दरोगा, 50 हेड कंस्टेबल, 50 सिपाही, दस महिला दरोगा, पचास महिला आरक्षी, दो फायर बिग्रेड, तीन एंबुलेस, दो दंगा नियंत्रण वाहन व 15 जेसीबी मौजूद रहेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 17:40 IST
Shahjahanpur News: कड़ी सुरक्षा के बीच श्मशान की भूमि से आज हटेंगे कब्जे #OccupationsWillBeRemovedFromTheCremationGroundTodayAmidTightSecurity. #SubahSamachar
