Ayodhya News: रुदौली में दो करोड़ की सरकारी जमीन से हटवाया कब्जा

भेलसर। रुदौली तहसील अंतर्गत हाईवे किनारे सरांयपीर गांव में सरकारी भूमि से मंगलवार को तहसील प्रशासन ने कब्जा हटवाया। कुछ लोगों ने इस जमीन पर बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा कर लिया था। भूमि की कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। सरांयपीर गांव निवासी एक किसान ने हाईवे के किनारे स्थित भूमि का दो दशक पूर्व बैनामा कराया था। इसके बगल में सरकारी भूमि खाली पड़ी थी। इस जमीन को किसान ने भू माफिया को बेच दी। भू माफिया ने तहसील कर्मियों की सांठगांठ से संपूर्ण भूमि का बैनामा कराकर दाखिल खारिज भी करा लिया। सरकारी भूमि पर ग्राम पंचायत की ओर से खड़ंजा भी लगवाया गया था। राजस्व कर्मियों के अनुसार हाईवे के किनारे अग्निशमन केंद्र के बगल में स्थित गाटा संख्या 7 क व ख है। इसका कुल रकबा 223 एयर है। इसमें 100 एयर भूमि गांव के नाम तहसील के अभिलेखों दर्ज थी। इसे किसान ने भू माफियाओं के हाथ बेच दी। भू माफियाओं ने 100 एयर के बजाय 223 एयर का बैनामा करा लिया। भू माफियाओं ने बाउंड्रीवाल कराने के दौरान रातोंरात खड़ंजा भी उखाड़ दिया और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया। इस पर प्लाॅटिंग की सूचना पर एसडीएम ने राजस्व टीम बनाकर भूमि की पैमाइश कराई। इसमें 123 एयर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने की रिपोर्ट दी गई। इस पर एसडीएम ने राजस्व विभाग की टीम बनाई जिसमें नायब तहसीलदार रुदौली शेखर शुक्ला, राजस्व निरीक्षक अनिल यादव, लेखपाल अंकित श्रीवास्तव आदि शामिल रहे। राजस्व टीम ने पुलिस के साथ मंगलवार को अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। साथ ही बैरिकेडिंग कराकर सरकारी जमीन को सुरक्षित करा दिया। एसडीएम विकास धर दूबे ने बताया कि सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण हटवाकर बैरिकेडिंग करा दी गई है। उन्होंने चेताया है कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले खुद अतिक्रमण हटा लें अन्यथा प्रशासन बलपूर्वक अतिक्रमण हटवाकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई भी करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 16, 2025, 18:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: रुदौली में दो करोड़ की सरकारी जमीन से हटवाया कब्जा #OccupationRemovedFromGovernmentLandWorthTwoCroresInRudauli #SubahSamachar