रास्ते की अड़चनें: नुमाइश तो पहुंच जाएंगे.. पर रास्तों के इन टीलों और गड्ढों को पार करना होगा, तब पहुंचेंगे

ऐतिहासिक अलीगढ़ नुमाइश का 16 जनवरी को विधिवत शुभारंभ तो हो गया, लेकिन शहरवासियों के लिए नुमाइश मैदान तक पहुंचना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। नुमाइश को जोड़ने वाले लगभग हर मुख्य मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्यों ने आम लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वर्तमान स्थिति यह है कि नुमाइश में पहुंचना तो दूर, इन इलाकों से सामान्य यातायात का गुजरना भी दूभर हो रहा है। प्रशासन की ओर से सुगम यातायात के पुख्ता इंतजाम न होने के कारण उद्घाटन के पहले ही दिन लोगों को भारी जाम और धूल-मिट्टी का सामना करना पड़ा। नुमाइश मैदान के तीनों ओर के रास्तों पर निर्माण कार्य चल रहा है। नुमाइश की छोड़िए सामान्य दिनों में वाहन निकालना मुश्किल हो रहा है। नुमाइश में तो पूरे शहर के लोग यहां आते हैं। - प्रांजुल गर्ग, गूलर रोड निर्माण के लिए ठेकेदार और कार्यदायी संस्था ने वैकल्पिक व्यवस्था नहीं रखी। नतीजा अब पूरे महीने अव्यवस्था होनी है। सड़कें वाहनों के लिए तो छोड़िए चलने लायक नहीं हैं। - प्रशांत अग्रवाल, शक्ति नगर निर्माण कर रहे ठेकेदारों को निर्देश दिए हैं कि वह रास्तों के साथ एक गलियारा तैयार करें। साथ ही सड़कों का जो हिस्सा तैयार हो गया है उसको यातायात के लिए शुरू कर दें। निर्माण इस तरह करें कि यातायात में बाधक नहीं हो। - प्रेम प्रकाश मीणा नगर आयुक्त यह रास्ते शहर से नुमाइश की ओर जाते हैं और निर्माण के चलते बाधित हैं गूलर रोड- देहली गेट, भुजपुरा, खटीकान, तुर्कमान गेट, सराय मियां, चरखवालान, जंगलगढ़ी, खैर रोड, नगला मसानी, नगला आशिक अली, कमेला रोड, करबला और शाहजमाल की ओर से आने वाले लोग गूलर रोड पर चल रहे निर्माण के चलते नुमाइश मैदान नहीं आ सकते। शक्ति नगर मोड़ के पास पूरी सड़क खोदी हुई है। तहसील मार्ग- बारहद्वारी, महावीर गंज, अब्दुल करीम चौराहा, ऊपर कोट, घुढि़याबाग, शिवपुरी, मित्र नगर और सराय हकीम आदि की तरफ से आने वाले रास्ते पर तहसील के पीछे सड़क निर्माण कार्य जारी है। नगर निगम वर्कशॉप तिराहा-शहंशाह तिराहे और प्रतिभा कॉलोनी की ओर से आने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग और निर्माण कार्यों के चलते आवागमन ठप जैसा है। राजेंद्र नगर, प्रतिभा कॉलोनी, न्यू राजेंद्र नगर, आर्य नगर मेलरोज बाईपास पर बनी कॉलोनियों के निवासी अगर इधर से आएं तो नुमाइश मैदान नहीं पहुंच सकते। यहां फायर ब्रिगेड के बाहर निर्माण सामग्री फैली हुई है। आईटीआई रोड- इंडस्ट्रियल एस्टेट, किशोर नगर, जवाहर नगर, बरौला और मुश्ताक नगर आदि की ओर से भी आने वाले यातायात की रफ्तार को सड़क निर्माण ने रोक दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 10:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रास्ते की अड़चनें: नुमाइश तो पहुंच जाएंगे.. पर रास्तों के इन टीलों और गड्ढों को पार करना होगा, तब पहुंचेंगे #CityStates #Aligarh #AligarhExhibition2026 #WayToExhibition #GularRoadAligarh #NumaishRoad #AligarhNews #RoadConstruction #SubahSamachar