Oats Recipe: वजन घटाना है लेकिन कुछ चटपटा भी खाना है तो ट्राई करें ओट्स से बनें ये 2 पकवान
Oats Recipe:ओट्स एक ऐसा पकवान है, जिसका सेवन वो लोग ज्यादा करते हैं, जो अपनी हेल्थ का ज्यादा ध्यान रखते हैं। ये काफी हेल्दी पकवान होता है। खासतौर पर सुबह के नाश्ते में तो लोगों को सबसे सही विकल्प लगता है कि वो ओटमील बाउल तैयार करें, और उसका सेवन करें। यदि आपको भी ओट्स पसंद हैं, लेकिन आप बोरिंग ओट्स खाते-खाते बोर हो गए हैं, तो यहां हम आपको दो ऐसे पकवानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ओट्स से ही बनते हैं। इन दोनों चीजों को आप आसानी से नाश्ते में तैयार कर सकते हैं। इन्हें बनाना भी काफी आसान है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 09:57 IST
Oats Recipe: वजन घटाना है लेकिन कुछ चटपटा भी खाना है तो ट्राई करें ओट्स से बनें ये 2 पकवान #Food #National #OatsRecipes #SubahSamachar