Una News: सिविल अस्पताल अंब में ली अग्नि सुरक्षा की शपथ
अंब (ऊना)। सिविल अस्पताल अंब में अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अग्नि सुरक्षा को लेकर शपथ ली। खंड स्वास्थ्य शिक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि बीएमओ अंब डॉ. राजीव गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सीएचसी अंब में आग से सुरक्षा को लेकर जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य था कि अपने अस्पतालों, क्लीनिकों और स्वास्थ्य परिचर्या संस्थानों में अग्नि सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने को लेकर सबको जागरूक किया जाए। इस अवसर पर एसएमओ डॉ. राहुल कतना, डॉ. रूपिंदर शर्मा, संदीप, डॉ. रूपिंदर शर्मा, डॉ. सुमन और संस्थान के अन्य कर्मचारियों ने आग से बचाव की शपथ ली। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 17:26 IST
Una News: सिविल अस्पताल अंब में ली अग्नि सुरक्षा की शपथ #OathOfFireSafetyTakenInCivilHospitalAmb #SubahSamachar