Una News: आंगनबाड़ी केंद्र मैड़ी खास में मनाया पोषण माह
नैहरियां (ऊना)। बाल विकास परियोजना अधिकारी अंब के वृत्त नैहरी नौरंगा के आंगनबाड़ी केंद्र मैड़ी खास में पोषण अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा रानी ने की। सीमा रानी ने सर्वप्रथम उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया और उन्हें पोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें विभागीय योजनाओं के बारे में भी बताया। स्वास्थ्य विभाग से एएमओ डॉ. शवी ने बताया कि संतुलित आहार हमारी मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है, क्योंकि यह हमारे शरीर को शक्ति व कार्य करने की क्षमता प्रदान करता है। पोष्टिकता के अभाव के कारण मानव का शरीर अनेक रोगों का शिकार हो जाता है। इससे बचने के लिए संतुलित आहार बहुत जरूरी है। इसमें विटामिन, खनिज, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स और बसा प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा उपस्थित लाभार्थी महिलाओं व बच्चों को पौष्टिक आहार भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर रंजना देवी, रीता कुमारी,सोनू , पूजा देवी सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 18:08 IST
Una News: आंगनबाड़ी केंद्र मैड़ी खास में मनाया पोषण माह #NutritionMonthCelebratedInAnganwadiCenterMaidiKhas #SubahSamachar