Nushrratt Bharuccha: कभी पानी पीकर गुजारती थीं दिन, आज लगभग 30 करोड़ की मालकिन; बेबाक बयानों से बनाई पहचान
नुसरत भरूचा बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने आउटसाइडर होते हुए खुद के दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाईं। नुसरत अपनी फिल्मों में हॉट और बोल्ड किरदार निभाने से भी परहेज नहीं करती। लेकिन सिर्फ रील पर ही नहीं बल्कि रियल में भी वो अक्सर अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियां बटोर लेती हैं। चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं एक्ट्रेस के ऐसे ही कुछ बयानों के बारे में जो हाल के समय में काफी चर्चाओं में रहे हैं। मुस्लिम होने के बावजूद जाती हैं मंदिर नुसरत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो मुस्लिम होकर पूजा भी करती हैं और मंदिर भी जाती है जिसके बाद उन्हें लोगों की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। हालांकि एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं। 3 दिन सिर्फ बिकिनी में घूमीं एक्ट्रेस फिल्म प्यार का पंचनामा के दौरान नुसरत ने बिकिनी सीन किया था जो काफी चर्चाओं में रहा था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो इस सीन को करने में काफी असहज महसूस कर रही थीं लेकिन फिर वो विदेश में एक सोलो ट्रिप पर गईं और वहां 3 दिन तक बिकिनी में ही घूमीं। एक्ट्रेस ने बताया, मैंने सुबह से रात तक जानबूझकर सिर्फ बिकिनी पहनी जिससे मैं वैसी ही सोच में ढल गई। ड्रीम गर्ल 2 से बाहर होने पर छलका दर्द ड्रीम गर्ल 2 पर नुसरत का यह बयान भी काफी चर्चाओं में रहा था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ड्रीम गर्ल के बाद उन्हें फिल्म के सीक्वल से आउट कर दिया गया जबकि बाकी पूरी टीम वैसी की वैसी ही थी। इसके बाद अभिनेत्री को काफी बुरा लगा था। नेपोटिज्म पर नुसरत का बयान नेपोटिज्म पर नुसरत ने शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में अपनी राय रखी थी। उन्होंने कहा, मैं उन्हें नेपो किड्स नहीं बोलूंगी क्योंकि मुझे वो शब्द पसंद नहीं है। मैं इसे उस तरीके से नहीं देखती। मुझे लगता है कि हर एक्टर के स्ट्रगल्स हैं। हां, आपको अपॉर्चुनिटी मिल जाती है जो हमें नहीं मिलती।' कभी पानी पी-पीकर पेट भरती थीं नुसरत ने हाल ही एक इंटरव्यू में यह भी बताया कि कॉलेज के दिनों में उन्होंने पैसों की कितनी तंगी झेली। 'बॉलीवुड बबल' को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह पैसे बचाने के लिए पानी पी-पीकर पेट भरती थीं। वह तब अपना बजट बेहद टाइट रखती थीं और आज भी वैसा ही हाल है। नुसरत के इस बयान ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। कैसे किया एक्टिंग का रुख 17 मई 1985 को मुंबई में जन्मीं नुसरत एक दाऊदी बोहरा मुस्लिम से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता तनवीर भरूचा एक बिजनेसमैन हैं, जबकि उनकी मां तस्नीम भरूचा गृहिणी हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के लीलावतीबाई पोडार हाई स्कूल से पूरी की। बचपन से ही उन्हें अभिनय और नृत्य का गहरा शौक था। नुसरत ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक बार उनके पिता का बिजनेस काफी टफ टाइम से गुजर रहा था जिसके बाद उन्होंने पापा को सपोर्ट करने के लिए छोटी-मोटी जॉब करना शुरू किया। इसके बाद उन्हें एक ऐड का ऑडिशन देने का मौका मिला फिर उसी के जरिए एक टीवी शो में काम मिल गया। ये खबर भी पढ़ें:शाहरुख खान के घर मन्नत को मिली नई नेमप्लेट, जारी है मरम्मत का काम नुसरत का शुरुआती करियर नुसरत भरूचा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2002 में टीवी सीरियल किट्टी पार्टी से की थी। हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने टीवी से फिल्मों की ओर रुख किया। साल 2006 में उनकी पहली फिल्म जय संतोषी मां रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई। इसके बाद साल 2010 में आई फिल्म लव सेक्स और धोखा और 2011 की प्यार का पंचनामा में उनकी दमदार परफॉर्मेंस ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पहचान दिलाई। नुसरत के करियर का टर्निंग प्वाइंट साल 2018 में नुसरत भरूचा की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' रिलीज हुई। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और सनी सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म ने रिलीज होते के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और साल ही 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 17, 2025, 02:47 IST
Nushrratt Bharuccha: कभी पानी पीकर गुजारती थीं दिन, आज लगभग 30 करोड़ की मालकिन; बेबाक बयानों से बनाई पहचान #Bollywood #Entertainment #National #NusratBharuchaBirthday #NushratBharucha #NushratBharuchaMovies #SubahSamachar