Chandigarh-Haryana News: इजरायल में 5000 पदों पर नर्सिंग स्टाफ की जरूरत, 22 तक कर सकेंगे आवेदन
- हरियाणा काैशल रोजगार निगम लिमिटेड के माध्यम से मांगे गए हैं आवेदन- 90 प्रतिशत महिला और 10 प्रतिशत पुरुष स्टाफ की आवश्यकताचंडीगढ़। हरियाणा में स्टाफ नर्स की पढ़ाई करने वालों को इजरायल में नाैकरी का माैका मिलेगा। हरियाणा काैशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) ने ऑनलाइन आवेदन के लिए मंगलवार को पोर्टल खोल दिया है। इजरायल में कुल 5000 युवाओं को नाैकरी करने का माैका मिलेगा। इसमें 90 प्रतिशत महिलाओं और 10 प्रतिशत पुरुष अभ्यर्थियों को नाैकरी मिलेगी। एचकेआरएनएल के पोर्टल के माध्यम से 25 से 45 आयु सीमा वाले अभ्यर्थी 22 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे।काैशल रोजगार निगम ने आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया है और नियम व शर्तों के अनुसार जीडीए (जनरल ड्यूटी असिस्टेंट), एएनएम (असिस्टेंट नर्स मिडवाइफरी), जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी), बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र आवेदन कर सकेंगे। 10वीं की योग्यता अनिवार्य है हालांकि अंग्रेजी स्किल का ज्ञान 12वीं तक का होना चाहिए। पासपोर्ट की वैधता कम से कम तीन वर्ष के लिए होनी चाहिए। इजरायल के वीजा के अनुसार मेडिकल फिटनेस की शर्तों को पूरा करना होगा। साक्षात्कार ऑनलाइन माध्यम से होगा। इस दौरान वीडियो रिकार्डिंग भी होगी। नर्सिंग स्टाफ के लिए भर्ती होने वाले युवाओं को घरों पर ही देखभाल करने का जिम्मा साैंपा जाएगा। अनुभव की बात करें तो देखभाल सेवाओं को प्रदान करने वाली योग्यता और किसी भारतीय नियामक प्राधिकरण की तरफ से कम से कम 990 घंटे के देखभाल से जुड़ा पाठ्यक्रम भी पूरा किया हो। इसके अलावा भारत में प्रशिक्षण प्राप्त किया हो। साथ ही नर्सिंग, फिजियोथैरेपी, नर्स सहायक या दाई के प्रशिक्षण का भी प्रमाणपत्र हो।माॅरीशस में भी नाैकरी करने का मिलेगा माैकामाॅरीशस में भी युवाओं को नाैकरी करने का माैका मिलेगा। एचकेआरएनएल के पोर्टल के माध्यम से माॅरीशस में शिप टू शोर गैन्ट्री ऑपरेटर (एसटीएस) और रबर टायर गैन्ट्री ऑपरेटर (आरटीजी) के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए भी 22 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। दोनों ही पदों के लिए 15-15 युवाओं की आवश्यकता है। साथ ही दो वर्ष के काॅन्ट्रैक्ट पर 25 से 45 वर्ष तक के अभ्यर्थी माॅरीशस में नाैकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं, नर्सिंग स्टाफ से लेकर संबंधित दोनों पदों के लिए पोर्टल पर वेतन, मानदेय, भोजन, आवागमन, अवकाश, नाैकरी का समय आदि नियम शर्तें तय किए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 19:54 IST
Chandigarh-Haryana News: इजरायल में 5000 पदों पर नर्सिंग स्टाफ की जरूरत, 22 तक कर सकेंगे आवेदन #NursingStaff #5000Posts #Israel #Applications #SubahSamachar