Numerology: इन तारीखों को जन्मी लड़कियां बनती हैं सरकारी ऑफिसर, कमाती हैं खूब नाम
Numerology: अंक शास्त्र के माध्यम से किसी इंसान के जीवन के बारे में गहराई से जाना जा सकता है। इस विद्या में हर अंक को एक विशेष ऊर्जा और प्रभाव से जोड़ा गया है। माना जाता है कि कोई भी संख्या सिर्फ गिनती का प्रतीक नहीं होती, बल्कि वह हमारे स्वभाव, विचारों और भाग्य पर गहरा असर डालती है। किसी भी व्यक्ति का व्यक्तित्व, सोच और भविष्य उसके जन्म की तारीख से प्रभावित होता है। अंक शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति का मूलांक उसके जन्म की तारीख से निकाला जाता है। यह अंक 1 से 9 तक की संख्या में से कोई भी हो सकता है। हर मूलांक का एक ग्रह स्वामी होता है, और ग्रह का स्वभाव ही उस व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करता है। आज हम यहां उन लड़कियों के बारे में बात करेंगे, जिनका मूलांक उन्हें सरकारी सेवा या बड़े पदों तक पहुंचने में मजबूत भूमिका निभाता है। Numerology:इस मूलांक की संतान माता-पिता को करवाती है गर्व का अनुभव, हर क्षेत्र में करते हैं नाम रौशन Numerology:दिल की नहीं, दिमाग की सुनती हैं इस मूलांक की लड़कियां, हर परिस्थिति में सोच-समझकर कदम बढ़ाती हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 12:54 IST
Numerology: इन तारीखों को जन्मी लड़कियां बनती हैं सरकारी ऑफिसर, कमाती हैं खूब नाम #Numerology #National #Mulank2Numerology #Mulank7Girls #SubahSamachar