Noida News: एसआईआर में मदद करेंगे एनएसएस और एनसीसी कैडेट

ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर के स्वयंसेवकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। वह एसआईआर में लोगों की मदद करेंगे।अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार ने स्वयंसेवकों को मतदाता सूची पुनरीक्षण की संपूर्ण प्रक्रिया, मतदाता पंजीकरण हेतु पात्रता के मानदंड, प्रपत्र संख्या छह, सात और आठ भरने की प्रक्रिया, मतदाता सूची में नाम जोड़ने आदि की जानकारी दी। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. गौरव कुमार तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर देखरेख अधिकारी डॉ. नितेश सिंह भाटी नेे कहा कि देश के लिए कार्य करना हमारी जिम्मेदारी है। इस मौके पर कुलपति प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह, कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 17:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: एसआईआर में मदद करेंगे एनएसएस और एनसीसी कैडेट #NSSAndNCCCadetsWillHelpInSIR #SubahSamachar