प्रवासी दिवस: सिर्फ छह अरबपति छात्रों ने IIT BHU को दिया 75 करोड़ का दान, ब्रिटेन में रह रहे 300 पूर्व छात्र
Varanasi News: भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हो चुके आईआईटी बीएचयू के छह विदेशी छात्र अकेले ही 75 करोड़ रुपये दान कर चुके हैं। इनमें से कई की नेटवर्थ 100 करोड़ से लेकर 1200 करोड़ से ज्यादा की है। कुछ फोर्ब्स की सूची में भी जगह बना चुके हैं। आईआईटी बीएचयू को छह से ज्यादा पूर्व छात्रों ने 10 करोड़ से ज्यादा फंड दिया। पांच ने एक करोड़ से 10 करोड़ तक का दान दिया। 10 पूर्व छात्रों ने 10 लाख से एक करोड़ के बीच धनराशि संस्थान को दान की। वहीं, 105 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 10 लाख रुपये तक दान किया है। इनमें से 30 फीसदी संख्या विदेशी पूर्व छात्रों की ही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 21:21 IST
प्रवासी दिवस: सिर्फ छह अरबपति छात्रों ने IIT BHU को दिया 75 करोड़ का दान, ब्रिटेन में रह रहे 300 पूर्व छात्र #CityStates #Varanasi #NriDay2026 #Britain #America #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
