Karnal News: अब सनरूफ बसों में कर सकेंगे सफर, डिजिटल बोर्ड बताएगा अगला स्टाॅप

माई सिटी रिपोर्टर करनाल। कार और लग्जरी बस की तरह अब आम लोग सनरूफ बसों में भी सफर कर सकेंगे। वो भी सामान्य किराये में। परिवहन विभाग की ओर से करनाल रोडवेज के बेड़े में 10 मिनी बसें शामिल की गई हैं। आधुनिक सुविधाओं से लेस इन बसों को डिपो की ओर से ग्रामीण मार्गों पर चलाने की योजना है। इन बसों में जहां सनरूफ होने से सफर आनंददायक होगा। वहीं, डिजिटल बोर्ड से अगले आने वाले बस स्टॉप की भी जानकारी मिलेगी। करनाल रोडवेज डिपो में शनिवार को 10 मिनी बसें पहुंच गई हैं। इंदौर से आई आइशर कंपनी की ये मिनी बसें 32 सीटर हैं। इनमें डिजिटल बोर्ड के अलावा फायर सेफ्टी अलार्म भी दिया गया है। इसके लिए बस में कई सीटों के पास बटन भी दिया गया है। साथ ही दो अग्निशमन संयंत्र भी लगाए गए हैं। फर्स्टएड किट भी रखी गई है। विभाग की योजना के अनुसार इन्हें ग्रामीण मार्गों पर चलाया जाएगा। खासतौर पर उन मार्गों पर बसों को चलाया जाएगा, जहां सड़क छोटी होने के कारण रोडवेज की सामान्य बसों को मुड़ने में दिक्कत आती है। अगले एक सप्ताह में कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन बसों को रूट पर उतारने की योजना है। इन 10 मिनी बसों और पहले आ चुकी नई बसों के बाद अब रोडवेज का बेड़ा भी बढ़कर 111 बसों का हो गया है।स्कूल और कॉलेज जाने वाली लड़कियों काे राहतरोडवेज अधिकारियों के अनुसार, ये सभी बसें ग्रामीण क्षेत्र से शहर के स्कूल-कॉलेज आने वाली लड़कियों का भी बड़ा सहारा बनेंगी। इन सभी बसों को ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे रूट पर चलाया जाएगा, जहां पर अभी बस सेवा नहीं है। इनके परिचालन का टाइम टेबल भी स्कूल और कॉलेज के टाइम के अनुसार तैयार किया जाएगा। एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने वाला है, इसके पहले ही इन बसों की सेवा शुरू कर दिया जाएगा। इनके रूट और टाइम का निर्धारण किया जाना अभी शेष है। 50 से ज्यादा गांव ऐसे जहां पर नहीं है बस सुविधाअब तक चल रही 101 बसों में से एक बस पर करीब साढ़े 13 हजार की आबादी निर्भर है। जिले के 442 गांवों में से 50 ऐसे हैं, जहां रोडवेज की बस जाती ही नहीं। वहीं, बसों की कमी के कारण कई बड़े मार्ग भी बंद हैं। फिलहाल 10 मिनी बसें आने के बाद जिन रूटों पर इन्हें चलाया जाएगा, वहां वर्तमान में चल रही कुछ बसें हटाने के बाद बड़े मार्गों पर भी चलाई जा सकेंगी। इससे ग्रामीण के साथ-साथ बड़े मार्गों पर भी बस सुविधा बढ़ने का भी अनुमान है। 10 नई मिनी बसें करनाल पहुंच चुकी हैं। एक सप्ताह में कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन्हें रूट पर चलाया जाएगा। फिलहाल ग्रामीण मार्ग पर चलाने की योजना है। इन बसों में सनरूफ के अलावा फायर सेफ्टी अलार्म और अन्य कई सुविधाएं भी दी गई हैं। - कुलदीप सिंह, जीएम रोडवेज।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 19, 2023, 02:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: अब सनरूफ बसों में कर सकेंगे सफर, डिजिटल बोर्ड बताएगा अगला स्टाॅप #NowYouCanTravelInSunroofBuses #TheDigitalBoardWillTellTheNextStop #SubahSamachar