Kangra News: पालमपुर के घुग्घर चौक पर अब नहीं लगेगा जाम, जानें कैसे गुजरेंगे वाहन
पालमपुर (कांगड़ा)। पालमपुर के घुग्घर में संतोषी माता मंदिर के पास चौक पर लगने वाले जाम से अब लोगों को राहत मिलने वाली है। क्षेत्र में यातायात दबाव को कम करने और लोगों की लगातार उठती मांग को देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने यहां वैकल्पिक सड़क का निर्माण कर दिया है। इस सड़क पर पुलिया का कार्य भी पूर्ण हो चुका है और अब इस पर स्लैब डाल दी गई है। विभाग के अनुसार कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद जल्द सड़क को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। घुग्घर से आईमा और मारंडा की ओर जाने वाले वाहनों की अधिक आवाजाही और संकरे मार्ग के कारण यहां जाम लगना आम बात थी। खासकर व्यस्त समय में सड़क पूरी तरह जाम हो जाती थी जिससे स्थानीय दुकानदारों, यात्रियों और स्कूली छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। यहां तक कि यातायात व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस को अतिरिक्त कर्मी भी तैनात करने पड़े थे। स्थानीय लोगों की शिकायत और बार-बार मांग उठाने के बाद स्थानीय विधायक ने पीडब्ल्यूडी को समस्या का स्थायी समाधान निकालने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने मंदिर के साथ लगती भूमि पर एक वैकल्पिक सड़क के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया, जिसे शीघ्रता से स्वीकृति दी गई। अब आईमा से पालमपुर की ओर आने वाले वाहन नई सड़क से गुजरेंगे, जबकि पालमपुर व मारंडा से आईमा की ओर जाने वाले वाहन पुराने मार्ग से भेजे जाएंगे। इस प्रकार ट्रैफिक को विभाजित कर दिया गया है, जिससे घुग्घर क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी।घुग्घर संतोषी माता मंदिर के पास बनी वैकल्पिक सड़क पर पुलिया का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। स्लैब भी डाल दी है। सड़क को जल्द ही आम जनता के लिए चालू कर दिया जाएगा। इस पर लगभग चार लाख रुपये का व्यय हुआ है। -सार्थक सूद, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी, पालमपुरलोगों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए पीडब्ल्यूडी को स्थायी समाधान तैयार करने के निर्देश दिए थे। विभाग ने इस दिशा में प्रभावी कदम उठाया है। जल्द ही यह नई सड़क चालू हो जाएगी, जिससे हजारों लोगों को राहत मिलेगी। -आशीष बुटेल, विधायक पालमपुर।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 19:16 IST
Kangra News: पालमपुर के घुग्घर चौक पर अब नहीं लगेगा जाम, जानें कैसे गुजरेंगे वाहन #KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #SubahSamachar