Kullu News: अब पीएचसी में मिलेंगी विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं

विभाग ने तय किया शेड्यूल, जिले के हर पीएचसी में जाकर करेंगे मरीजों की जांचमरीजों को घन के निकट मिलेगी स्वास्थ्य की सुविधासंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। जिले के 26 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में अब मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने शेड्यूल तैयार कर दिया है। तय शेड्यूल के अनुसार हर एक पीएचसी में जाकर विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की नब्ज टटोलेंगे। आयुष्मान आरोग्य शिविर योजना के तहत शहरों के अलावा ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इनमें विशेषज्ञ चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम चिह्नित क्षेत्रों में जाकर लोगों का उपचार करेगी। इस दौरान टेस्ट की सुविधा भी मौके पर ही प्रदान की जाएगी। इससे मरीजों को बड़े अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके लिए पांचों चिकित्सा खंडों जरी, नग्गर, बंजार, आनी और निरमंड के खंड चिकित्सा अधिकारियों को शिविर आयोजित करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनआर पवार ने कहा कि लोगों को घरद्वार पर उपचार सुविधा दी जाएगी। इसके लिए खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी अपने अधीन आने वाले क्षेत्रों में शिविर के लिए शेड्यूल तैयार करेंगे। कहा कि उसके उपरांत स्वास्थ्य टीमें तय शेड्यूल के अनुसार मौके पर जाकर उपचार करेंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 22, 2025, 16:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: अब पीएचसी में मिलेंगी विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं #NowTheServicesOfSpecialistDoctorsWillBeAvailableInPHC #SubahSamachar