Lucknow News: अब 29 को जारी होगा बीएनए में भर्तियों के साक्षात्कार का परिणाम

लखनऊ। भारतेंदु नाट्य अकादमी (बीएनए) में चार पदों के लिए बीते शुक्रवार को हुए 21 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का परिणाम अब 29 अगस्त को जारी होगा। परिणाम आने की तिथि दो बार बदली जा चुकी है।अरसे बाद बीएनए में रंगमंडल में खाली चार सीटों के लिए कलाकारों से तीन अलग-अलग श्रेणियों में आवेदन मांगे गए थे। कुल 23 आवेदन आए, लेकिन साक्षात्कार देने 21 अभ्यर्थी ही पहुंचे। बीएनए के निदेशक बिपिन कुमार ने बताया कि पहले उसी दिन परिणाम घोषित करने की तैयारी थी, लेकिन बाद में किन्हीं कारणों से इसकी तारीख 25 अगस्त कर दी गई। नालंदा विश्वविद्यालय के साथ बीएनए के एमओयू के कारण बिपिन नालंदा चले गए। वह बुधवार को लौटे हैं। उम्मीद जताई कि 29 तक चयनितों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। मालूम हो कि अ श्रेणी के लिए दो कलाकारों की नियुक्ति होनी है। इसके लिए 14 आवेदन मिले थे। स श्रेणी के एक पद के लिए आठ आवेदन मिले थे। अप्रेंटिस के लिए अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए एक पद आरक्षित है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 02:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lucknow News



Lucknow News: अब 29 को जारी होगा बीएनए में भर्तियों के साक्षात्कार का परिणाम #LucknowNews #SubahSamachar