Meerut News: अब मिलकर आंदोलन करेंगे प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक संघ
पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली और टीईटी की अनिवार्यता खत्म करने की मांगसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। पुरानी पेंशन बहाली की मांग और टीटीटी की अनिवार्यता खत्म करने की मांग को लेकर प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक एक साथ आ गए हैं। अब दोनों संगठन मिलकर आंदोलन करेंगे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आंदोलन को माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट लगातार समर्थन दे रहा है। प्रत्येक धरना-प्रदर्शन में भी माध्यमिक शिक्षक शामिल हुए हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश तोमर का कहना है कि शर्मा गुट के साथ मिलकर अब लंबे आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है, जिसमें टीईटी अनिवार्य करने, पुरानी पेंशन बहाली, सेवा सुरक्षा आदि मांगों को उठाया जाएगा। इसी तरह से शर्मा गुट के जिला मंत्री डॉ. राजेश शर्मा का कहना है कि प्राथमिक शिक्षकों के आंदोलन को उनका संगठन समर्थन देता आ रहा है। अब दोनों संगठन मिलकर आंदोलन चलाएंगे। इसके लिए जल्दी ही संयुक्त बैठक आयोजित होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:22 IST
Meerut News: अब मिलकर आंदोलन करेंगे प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक संघ #NowThePrimaryAndSecondaryTeachers'UnionsWillProtestTogether #SubahSamachar
