Balrampur News: अब जिले में सीधे पहुंचेगी उर्वरकों की खेप

बलरामपुर। जिले के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब उर्वरकों की खेप सीधे बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि समितियों और गोदामों तक उर्वरक की आपूर्ति पहले से अधिक सुगमता और तेजी से हो सकेगी। जिले के करीब 3.15 लाख किसानों को इस व्यवस्था से सीधा फायदा मिलेगा। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। डीएम विपिन कुमार जैन ने बताया कि अब तक उर्वरकों की रैक गोंडा रेलवे स्टेशन पर आती थी। वहां से ट्रकों के माध्यम से खेप को बलरामपुर लाया जाता था। इस प्रक्रिया में काफी समय और संसाधन खर्च होते थे। कई बार परिवहन में देरी होने से किसानों को उर्वरक मिलने में परेशानी आती थी। उन्होंने कहा कि बलरामपुर में रैक सीधे पहुंचने से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि वितरण प्रणाली भी मजबूत होगी। खेतों की जरूरत के अनुसार समितियों और गोदामों तक उर्वरक तुरंत पहुंचाया जा सकेगा।जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है खादजिला कृषि अधिकारी उपेंद्र नाथ खरवार ने बताया कि रबी अभियान के लिए जिले में पर्याप्त उर्वरक मौजूद है। यूरिया 5882.970 मीट्रिक टन, 3309.054 मीट्रिक टन, एमओपी 217.750 मीट्रिक टन एनपीएचएस की 1392.400 मीट्रिक टन व एसएसपी की 1392.400 मीट्रिक टन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि रैक सीधे बलरामपुर स्टेशन आने से स्टॉक की आपूर्ति और भी तेज होगी। सभी उर्वरक समितियों व गोदामों पर समय से भेजे जा रहे हैं। किसानों को किसी भी प्रकार की किल्लत नहीं होने दी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 21:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balrampur News: अब जिले में सीधे पहुंचेगी उर्वरकों की खेप #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar