OP Rajbhar in Azamgarh: अब सफाईकर्मी कहलाएंगे पंचायत कर्मचारी, आजमगढ़ में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कही ये बात
सफाईकर्मी नहीं, अब पंचायत कर्मचारी कहिए यह वाक्य सिर्फ एक बदलाव नहीं, बल्कि उन हजारों कर्मचारियों के लिए सम्मान का प्रतीक है, जो वर्षों से गांवों की सफाई व्यवस्था संभालते आए हैं। शुक्रवार को अजमतगढ़ ब्लॉक में प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि लंबे समय से सफाईकर्मी मांग कर रहे थे कि उन्हें पंचायत कर्मचारी के रूप में पहचाना जाए। सरकार ने उनकी इस मांग को स्वीकार कर आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने जब यह घोषणा की तो वहां मौजूद कर्मचारियों की आंखों में आत्मसम्मान की चमक दिखाई दी। ओमप्रकाश ने कहा कि यह नाम बदलना नहीं, बल्कि उनकी पहचान और गरिमा को स्वीकार करना है। अब गांव की सफाई व्यवस्था देखने वाले कर्मचारी खुद को और अधिक सम्मानित महसूस करेंगे। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की हर गली तक विकास योजनाओं को पहुंचाकर यहां की दसों सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। जब आजमगढ़ का हर घर कहेगा कि सरकार की योजना का लाभ उसे मिला है, तब यहां की कोई सीट नहीं बचेगी, जो हमारी न हो। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में 10 सीटें जीतने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि वहां योगी मॉडल को अपनाकर राज्य को अपराधमुक्त बनाएंगे। इसे भी पढ़ें;PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी आज 51वें दौरे पर आ रही काशी, 2200 करोड़ की 52 परियोजनाओं की देंगे सौगात इससे पहले कैबिनेट मंत्री ने ब्लॉक में नवनिर्मित प्रमुख कक्ष का लोकार्पण किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने इसे सपनों का पावन मंदिर बताते हुए कहा कि यह सिर्फ ईंट और पत्थर से बना भवन नहीं है, बल्कि यह स्थान भविष्य में ग्राम पंचायतों के विकास की योजनाओं का केंद्र बनेगा। यहीं से योजनाएं जन-जन तक पहुंचेंगी। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्र ने आभार जताया। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह और संचालन ज्ञानेंद्र मिश्र ने किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 02, 2025, 00:43 IST
OP Rajbhar in Azamgarh: अब सफाईकर्मी कहलाएंगे पंचायत कर्मचारी, आजमगढ़ में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कही ये बात #CityStates #Azamgarh #UttarPradesh #Varanasi #AzamgarhNews #MinisterOmPrakashRajbhar #AzamgarhLatestNews #SubahSamachar