Balrampur News: अब बड़ा परेड ग्राउंड में खड़ी होंगी रोडवेज बसें
बलरामपुर। परिवहन निगम की बसें अब बड़ा परेड ग्राउंड में खड़ी होंगी। इससे झारखंडी मंदिर जाने वाले राहगीरों को आवागमन में आसानी होगी। रोडवेज स्टेशन से झारखंडी मंदिर जाने वाले मार्ग पर परिवहन निगम की बसें खड़ी होने से राहगीरों को आवागमन में परेशानी होती थी। सड़क की दोनों पटरियों पर बसें खड़ी होने से अक्सर जाम लग जाता था। अमर उजाला ने 26 जुलाई के अंक में मेरी आवाज सुनो कॉलम में बीच सड़क पर खड़ी रहती हैं बसें शीर्षक से इस समस्या को तस्वीर के साथ प्रकाशित किया था। खबर को संज्ञान में लेते हुए परिवहन निगम के अधिकारियों ने यह निर्णय लिया है। अब रोडवेज बसें बड़ा परेड ग्राउंड में खड़ी होंगी। जिस बस का नंबर आएगा वह स्टेशन के पास आकर खड़ी होगी। बड़ा परेड ग्राउंड में बसों की निगरानी के लिए एक कर्मचारी की भी ड्यूटी लगाई गई है। चालक कर्मचारी के पास रखे रजिस्टर में सूचना दर्ज करने के बाद वहां से बस निकालेंगे। बलरामपुर डिपो की वरिष्ठ केंद्र प्रभारी तरन्नुम ने बताया कि जाम की समस्या से निपटने के लिए यह कदम उठाया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 31, 2025, 21:15 IST
Balrampur News: अब बड़ा परेड ग्राउंड में खड़ी होंगी रोडवेज बसें #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar