Yamuna Nagar News: अब दिल्ली की शूटिंग रेंज में निशाना साधेंगे खिलाड़ी
यमुनानगर। जिले के खिलाड़ी अब दिल्ली की डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में निशाना साधेंगे। दरअसल, वहां होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए जिले के 11 खिलाड़ियों ने नेशनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ये प्रतियोगिताएं 11 दिसंबर से 4 जनवरी 2026 तक चलेंगी। इसको लेकर शूटिंग रेंज के ये खिलाड़ी तेजली खेल स्टेडियम खुले शूटिंग रेंज के खेलो इंडिया लघु केंद्र में जमकर अभ्यास कर रहे। इन प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी हिस्सा तो लेंगे, साथ ही उन्हें आगे बढ़ने का भी मौका मिलेगा। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की योजना खेलो इंडिया के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर खेल के जिले वाइज लघु केंद्र खोले गए हैं। इससे खिलाड़ियो को काफी राहत मिली है। क्योंकि, एक समय था शूटिंग रेंज के अभ्यास के लिए खिलाड़ियों को दूसरे जिलों में जाना पड़ता था। लेकिन, जब से तेजली खेल परिसर में शूटिं रेंज के अभ्यास के लिए केंद्र खुला है, तब से खिलाड़ियों की भी संख्या बढ़ गई है। लघु केंद्र में 50 से 60 खिलाड़ी यहां अभ्यास कर रहे। वहीं, खिलाड़ियों को गीतू ठाकुर ट्रेनिंग दे रही हैं। गीतू खुद भी ऑल इंडिया स्तर पर सिल्वर मेडल भी हासिल कर चुकी है और अपने स्तर पर कई खिलाड़ियों को स्टेट व नेशनल के लिए तैयार कर चुकी हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 06:04 IST
Yamuna Nagar News: अब दिल्ली की शूटिंग रेंज में निशाना साधेंगे खिलाड़ी #NowPlayersWillAimAtTheShootingRangeInDelhi #SubahSamachar
