Meerut News: अब लिंक रोड पर नहीं खोल सकेंगे दरवाजे, बनाई गई दीवार
मेरठ। रेलवे रोड को बागपत रोड से जोड़ने वाली लिंक रोड पर जैन नगर की ओर से कुछ लोगों ने अपने मकानों के दरवाजे खोल लिए थे। कुछ निर्माण कर दुकानें तैयार करने की भी तैयारी की जा रही थी। मामले में लोक निर्माण विभाग ने अब सख्ती करते हुए घरों के दरवाजों को ढाई-तीन फुट की दीवार बनाकर बंद कर दिया है। इसके अलावा कुछ भवनों के गेट पर लकड़ी को कील से ठोक कर बंद किया गया है। लिंक रोड बनकर तैयार हो चुकी है लेकिन रविवार को इस पर सौंदर्यीकरण के काम के चलते बंद कर दिया गया। इससे वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आशीर्वाद अस्पताल के बराबर में लिंक रोड पर जेब्रा कॉसिंग और व्हाइट टॉपिंग सफेद पट्टी खींचने का काम किया गया। इन पर रिफ्लेक्टर मैटीरियल डाले गए ताकि रात में अंधेरे वाहन चालक संभलकर चलें। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मार्ग और बिजली बंबा बाईपास की तरह इस मार्ग पर तीन टेबल टॉप हंप (एक तरह के स्पीड ब्रेकर) भी बीच-बीच में बनाए गए हैं। इसमें बीच से सड़क कुछ दूर तक ऊंची बनाई गई है ताकि वाहन चालक नियंत्रित गति से वाहन चलाएं। भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए आठ फुट की ऊंचाई पर हाइट गेज भी दोनों छोर पर लगा दिए गए हैं। प्रत्येक हाइट 1400 किलो का है। सोमवार को हाइट गेज लगाकर सपोर्ट लगाने का काम किया गया। इस मार्ग के शुरू होने से 38 कॉलोनियों के ढाई लाख लोगों को फायदा होगा। लिंक रोड के लिए करीब ढाई दशक से इस मार्ग को खोलने की मांग की जा रही थी। अभी लोगों को फुटबाल चौराहा, दिल्ली रोड होते हुए करीब कई किमी. का लंबा सफर तय करना पड़ता है। वहीं दिल्ली रोड पर हर समय लगने वाले भीषण जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी होती थी। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को होती थी। हालांकि अभी ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टी से थोड़ी राहत है। निर्माणदायी संस्था लोक निर्माण विभाग की ओर से लिंक रोड के दोनों छोर पर बेरिकेडिंग और सील की पट्टी लगाकर मार्ग बंद कर जुनेजा फर्म की ओर से फिनिशिंग का काम किया गया। माना जा रहा है कि मंगलवार से मार्ग फिर से खोल दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 06:06 IST
Meerut News: अब लिंक रोड पर नहीं खोल सकेंगे दरवाजे, बनाई गई दीवार #NowPeopleCanNotOpenTheirDoorsAtLinkRoad #SubahSamachar
