Jaunpur News: अब आंगबाड़ी केंद्रों के बहुरेंगे दिन, 273 बनेंगे नए भवन

जौनपुर। भवन के अभाव में कई आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन बेहतर तरीके से नहीं हो पा रहा था। अब शासन की ओर से 273 आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए बाल विकास विभाग को पांच करोड़ 96 लाख जारी कर दिया गया है। एक केंद्र बनवाने में कुल सात लाख 52 हजार खर्च आएगा।जिले में 5321 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिसमें चार लाख 60 बच्चे पंजीकृत है। पांच साल तक के बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिक्षा के साथ पौष्टिक आहार दिए जाते हैं। इन केंद्रों के संचालन के लिए 5090 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 4430 सहायिका तैनात हैं। आंगनबाड़ी के कुल 647 विभागीय भवन है। 3560 केंद्र प्राथमिक विद्यालय, 861 पंचायती भवन में, 130 आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवनों में संचालित हो हो रहे हैं। केंद्र दूर होने से बच्चों को दिक्कतें होती हैं। अब जिले में 273 नए आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कराया जाएगा। विभागीय भवन के निर्माण होने के बाद बच्चों को सहूलियत मिलेंगी। जिले में 273 नए आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से पांच करोड़ 96 लाख जारी कर दिया गया है। प्रति केंद्र पर दो लाख बाल विकास विभाग खर्च करेगा। इसके अलाव एक लाख छह हजार पंचायती राज विभाग, चार लाख 46 हजार मनरेगा से खर्च किया जाएगा। - राम बदन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Anganwadi



Jaunpur News: अब आंगबाड़ी केंद्रों के बहुरेंगे दिन, 273 बनेंगे नए भवन #Anganwadi #SubahSamachar