Hamirpur (Himachal) News: वार्डों में अब मनमर्जी से नहीं लगा सकेंगे होर्डिंग्स
हमीरपुर। नगर निगम हमीरपुर के 11 वार्डों में भवन मालिक मनमर्जी से होर्डिंग्स नहीं लगा सकेंगे। लोगों की सुरक्षा एवं शहर की सुंदरता को लेकर नगर निगम की ओर से निर्देश जारी किए हैं। गर्मियों के मौसम में फायर सीजन में दुर्घटनाओं से बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है। 11 वार्डों में होर्डिंग्स लगाने के लिए भवन मालिकों को ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से नगर निगम से एनओसी लेना होगा। वर्तमान में नगर निगम हमीरपुर के 11 वार्डों में भवन मालिकों ने मनमर्जी से निजी कंपनियों, स्कूलों और अन्य विज्ञापनों के होर्डिंग्स लगाए हैं। कुछ स्थानों पर तंग और संकरी जगह होर्डिंग्स लगाए हैं। ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग्स के होने से भवन मालिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश समय बिजली के तारों को छूते होर्डिंग्स में शॉर्ट सर्किट के दौरान आग लगने का खतरा बना रहता है। ऐसे में नगर निगम की ओर से एनओसी के उपरांत ही होर्डिंग्स लगाने के निर्देश जारी किए हैं ताकि शहर में किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो।नगर निगम हमीरपुर के 11 वार्डों में भवनों में मालिक मनमर्जी से अवैध होर्डिंग्स नहीं लगा सकेंगे। नगर निगम कार्यालय से एनओसी के बाद ही भवन मालिक होर्डिंग्स लगा सकेंगे। लोगों की सुरक्षा एवं शहर की सुंदरता को लेकर नगर निगम की ओर से निर्देश जारी किए हैं। -राहुल चौहान, आयुक्त, नगर निगम हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 19, 2025, 19:01 IST
Hamirpur (Himachal) News: वार्डों में अब मनमर्जी से नहीं लगा सकेंगे होर्डिंग्स #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar