Uttarakhand: चंपावत नगर में अब गैस सिलिंडर की फ्री होम डिलीवरी, डेढ़ हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

चंपावतनगर पालिका क्षेत्र में रसोई गैस के उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलिंडर वितरण की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसमें नगर क्षेत्र में उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर की होम डिलीवरी निशुल्क होगी। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में होम डिलीवरी के लिए जीएसटी के साथ शुल्क निर्धारण किया गया है। कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से चंपावत गैस सर्विस में होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है। इसमें गैस गोदाम में 890.50 रुपये में गैस सिलिंडर मिल रहा है। वहीं नगरी क्षेत्र में उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर की होम डिलीवरी निशुल्क कराई जाएगी। इसके लिए उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की राशि नहीं देनी होगी। नगर क्षेत्र के डेढ़ हजार उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्र के मानेश्वर और चौड़ाराजपुरा के लिए 20, 16 रुपये, तामली, मंच और नीड़ के लिए 39 और 58 रुपये, नरियालगांव और नरसिंहडांडा 32, 18 रुपये, सूखीढांग 32 रुपये और सल्ली के लिए 32 रुपये गैस होम डिलीवरी के लिए देने होंगे। चंपावत नगरीय क्षेत्र के गैस उपभोक्ताओं को होम डिलीवरी की सुविधा शुरू हो गई है। नगरीय क्षेत्र में होम डिलीवरी निशुल्क की जाएगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लिए होम डिलीवरी के रेट तय किए गए। - दयाल सिंह रावत, गैस एजेंसी प्रबंधक, चंपावत

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 14:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand: चंपावत नगर में अब गैस सिलिंडर की फ्री होम डिलीवरी, डेढ़ हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ #CityStates #Champawat #ChampawatNews #UkNews #UttarakhandNews #SubahSamachar