Palwal News: अब शिक्षा स्वयंसेवक करेंगे ड्रॉप आउट विद्यार्थियों की पहचान

अब शिक्षा स्वयंसेवक करेंगे ड्रॉप आउट विद्यार्थियों की पहचान-10 से 16 जनवरी तक खंड स्तर पर होगा सर्वे-प्रबंधन पोर्टल पर अपडेट की जाएगी जानकारी संवाद न्यूज एजेंसीहथीन। ड्रॉप आउट यानी स्कूल न जाने वाले छात्रों को नए शिक्षा सत्र में स्कूल लाया जाएगा। इसे लेकर जिला पलवल में कार्य शुरू हो गया है। इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए गए हैं। स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से सर्वे किया जा रहा है। इस बार सर्वे कार्य में परिवर्तन करते हुए शिक्षा स्वयंसेवक लगाए गए हैं। जिला पलवल में 97 शिक्षा स्वयं सेवक नियुक्त किए गए हैं। इससे पूर्व अब तक यह कार्य शिक्षकों के माध्यम से ही किया जाता था। शिक्षा स्वयंसेवक तीन सरकारी विभागों के अलावा सामाजिक संस्थाओं की मदद से सर्वे कार्य करेंगे। इस दौरान वे बच्चों की जानकारी को सर्वे प्रपत्र में भरेंगे। खंड स्तर पर 10 जनवरी और 16 जनवरी तक जिला स्तर पर सर्वे कार्य किया जाएगा। सत्र 2023-24 के सर्वे को लेकर परियोजना परिषद प्रदेश समन्वयक ने सभी जिलों में जिला परियोजना समन्वयक को लेकर पत्र भेजा है। जारी आदेशों में बताया गया है कि इस काम में पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा। परिषद की ओर से सर्वे फॉर्मेट भी दिया गया है। इसमें दिए कॉलम सर्वेयर को भरने हैं। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सर्वे कार्य कराया जाना है। जो बच्चे स्कूल से दूर हैं। किसी वजह से स्कूल नहीं आ पा रहे हैं। ऐसे बच्चों की भी पहचान की जानी है, जिससे इनको भी शिक्षा दिलाई जा सके। शिक्षा का अधिकार 2009 के तहत सभी को शिक्षा लेने का अधिकार दिया गया है। सर्वे होने के बाद भी काफी परिवार ऐसे रह जाते हैं, जिनके पास अध्यापक पहुंच नहीं पाते हैं। इस बार संस्थाएं साथ जोड़ी गई हैं। जिससे इन बच्चों की पहचान के लिए स्थानीय स्तर पर कमेटियां बनाई जा सके। उनका सहयोग लेने का प्रस्ताव भी आदेशों में दिया गया है। गली मोहल्लों में जाकर लोगों से मिलेंगे स्वयंसेवकशिक्षा विभाग हर साल ड्रॉप आउट बच्चों की पहचान कराता है। प्रयास के बावजूद भी 100 प्रतिशत बच्चों को स्कूल लाने का टारगेट शिक्षा विभाग अचीव नहीं कर पाया है। सर्वे का लाभ इन सबको नहीं मिल पाता। इस बार इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है। इसमें एनजीओ को जोड़ा जा रहा है जिससे इस कार्य में वॉलंटियर्स का सहयोग भी मिल सके। इसके साथ ही ब्लॉक रिसोर्स पर्सन, जिला समन्वयक स्काउट्स, एनएसएस के जिला समन्वयक को भी साथ जोड़ा गया है। इसमें शामिल सदस्य मोहल्लों में जाकर कम्यूनिटी से बातचीत करेंगे।--------प्रबंध पोर्टल पर भी अपडेट की जाएगी जानकारीस्कूल से लेकर जिला स्तर तक ये सर्वे होना है। स्कूल से लेकर जिला स्तर तक अधिकारियों की जिम्मेदारी तय है। इसको प्रबंध पोर्टल बनाया गया। प्रबंध पोर्टल पर ही इससे संबंधित डाटा अपलोड किया जाना है। स्कूल मुखिया रिपोर्ट जिला समन्वयक के पास भेजेंगे। उनके यहां से कंपाइल रिपोर्ट हेडक्वार्टर भेजी जाएगी। ब्लॉक स्तर पर देखरेख का जिम्मा बीईओ को सौंपा गया है। पूरे जिले में ही विशेष फोकस रखा जाएगा। सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। कैटेगिरी के अनुसार कूड़ा ढो रहे बच्चे, गली में घूमने वाले, होमलेस, माइग्रेट ऐसे बच्चों को पहचान सर्वे के माध्यम से की जाएगी। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से सर्वे कराया जा रहा है। शिक्षा के अधिकार के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए सामने आने वाले बच्चों का दाखिला स्कूलों में कराया जाएगा। -सुखबीर सिंह, जिला समन्वयक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 01:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Palwal News: अब शिक्षा स्वयंसेवक करेंगे ड्रॉप आउट विद्यार्थियों की पहचान #NowEducationVolunteersWillIdentifyDropOutStudents #SubahSamachar